Body found in suspicios condition

-सचिवालय के मानव संसाधन विकास विभाग में करता था जॉब

-नाले से मिली डेड बॉडी

PATNA@inxet.co.in

PATNA (24 March) : संदिग्ध हालत में सचिवालय के एक वर्कर की डेड बॉडी मिली। पुनाईचक एरिया में न्यू सचिवालय के पास दुर्गा मंदिर के पीछे के नाले में डेड बॉडी पड़ी थी। संदिग्ध हालत में डेड बॉडी मिलने से पूरे एरिया में सनसनी फैल गई। सोमवार की सुबह इसकी इंफॉरमेशन सचिवालय थाने की पुलिस को लोकल लोगों ने दी। पुलिस टीम ने नाले से डेड बॉडी को निकला। इंवेस्टिगेशन के दौरान पुलिस ने डेड बॉडी को आइडेंटिफाई किया। इस बारे में सचिवालय एसडीपीओ डा। मो। शिब्ली नोमानी ने बताया कि मिले सबूतों के आधार पर मुन्ना मुंडा फ्भ् वर्ष के रूप में आइडेंटिफाई किया गया है। मुन्ना मुंडा मानव संसाधन विकास विभाग का वर्कर था और पुनाईचक एरिया में रहता था। इंक्वायरी के दौरान पता चला कि वह हर रोज शराब पिया करता था। वह ऑफिस तो गया था, पर पिछले एक-दो दिनों से घर नहीं गया था।

रिपोर्ट से होगा खुलासा

डेथ का कारण जानने के लिए एफएसएल के एक्सपर्ट को भी इंक्वायरी के लिए बुलाया गया। इसके बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। दरअसल, मुन्ना के बॉडी पर कहीं भी किसी प्रकार का कोई निशान नहीं पाया गया। एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत सामने आएगी। फिलहाल पूरे मामले की इंक्वायरी चल रही है।

Posted By: Inextlive