- जेसीईसीईबी ने जारी किया एग्जाम का रिजल्ट

- धुर्वा के आदित्य रहे सेकेंड टॉपर, जमशेदपुर की अंकिता रही लड़कियों में टॉपर

ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

RANCHI (17 रूड्ड4) : शनिवार को झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पीटीटिव एग्जामिनेशन (जेसीईसीई)-2014 का रिजल्ट जारी किया गया। इसमें बोकारो स्टील सिटी में रहनेवाले राहुल बर्णवाल स्टेट टॉपर बने हैं। वहीं, रांची के धुर्वा में रहनेवाले आदित्य झा सेकेंड स्टेट टॉपर और धनबाद के जयप्रकाश थर्ड स्टेट टॉपर घोषित किए गए हैं। जमशेदपुर की अंकिता लड़कियों में स्टेट टॉपर बनी हैं।

आठ मई को हुआ था एग्जाम

झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पीटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (जेसीईसीईबी) के तत्वावधान में यह एग्जाम आठ मई को लिया गया था। इसमें पीसीएम ग्रुप से 34,723 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। बीसी-1 कैटेगरी में गौतम सुमन और एससी कैटेगरी में धनबाद के जय प्रकाश को फ‌र्स्ट पोजिशन हासिल हुई है। राहुल बर्णवाल को 124.5, आदित्य को 123.75, जयप्रकाश को 118.25 और अंकिता को बालिका वर्ग में 113.25 अंक प्राप्त हुए हैं।

Posted By: Inextlive