RANCHI: पटना में चोर ने जिसकी बोलेरो चुराई, रांची में उसी के भतीजे के घर के सामने लगा दी। घर के पास अपने अंकल की बोलेरो देख भतीजे ने इसकी जानकारी उन्हें दे दी। इसके बाद पटना पुलिस को लेकर बोलेरो ओनर रांची पहुंचे। फिर पंडरा पुलिस की मदद से चोरी की बोलेरो रखने के जुर्म में प्रदीप कुमार और चोर विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रदीप कुमार थड़पखना स्थित साई ऑटो मोटर पा‌र्ट्स का ओनर है। जबकि बोलेरो चोर विक्की को बरियातू एरिया के मोरहाबादी स्थित किराए के एक मकान से गिरफ्तार किया गया।

यह है मामला

पटना के रूपसपुर थाना एरिया से विक्की नामक युवक ने पेशे से ठेकेदार मनोज सिंह की बोलेरो 18 मई को चुरा ली। जिसे लेकर वह रांची आया और यहां रहने वाले ठेकेदार मनोज कुमार के डॉक्टर भतीजे शशांक उर्फ सोनू के इटकी रोड स्थित घर के सामने ही लगा दी। यहां अंकल की बोलेरो देखने के बाद सोनू ने इसकी जानकारी उन्हें दे दी। इसके बाद मनोज सिंह ने रूपसपुर थाना पुलिस से संपर्क कर पंडरा ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार राय से बातचीत की। फिर थाना प्रभारी सदल-बल इटकी रोड स्थित उस गैराज पहुंचे, जहां बोलेरो लगाई गई थी। यहां पुलिस ने पूछताछ में पाया कि उक्त बोलेरो थड़पखना के साईं ऑटो मोटर पा‌र्ट्स के मालिक प्रदीप कुमार ने यहां लगाई है। इसके बाद पटना पुलिस की टीम पंडरा पुलिस के साथ थड़पखना में छापेमारी अभियान चलाई और प्रदीप को चोरी की बोलेरो रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार प्रदीप ने बताया कि उक्त बोलेरो उसे विक्की नामक युवक ने दी थी। जो बरियातू एरिया के मोरहाबादी में किराए के मकान में रहता है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर विक्की के घर में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। विक्की को पटना पुलिस अपने साथ ले कर चली गई।

Posted By: Inextlive