चकाचौंध और ग्‍लैमर से भरी बॉलीवुड की दुनिया। इस ग्‍लैमर की ओर भला कौन नहीं भागता। हजार कोशिश के बाद अगर कोई पहुंच भी जाता है तो शुरू हो जाती है जद्दोजहद खुद की जगह बनाने की। अब जब जगह बना ली तो सोचिए कि ये सितारे आगे क्‍या कर सकते हैं। क्‍या ग्‍लैमर से भरी इस दुनिया के बाद इन्‍हें राजनीति की जमींन रास आने लगती है। अब बॉलीवुड के ये सेलेब्‍स तो कम से कम इसी ओर इशारा करते हैं। ये इंडस्‍ट्री के वो सितारे हैं जो पर्दे पर रंग जमाने के बाद उतर गए हैं पॉलीटिक्‍स के मैदान में। आइए देखें कौन हैं ये...।


किरण खेर (भारतीय जनता पार्टी)2014 में गुल पनाग बॉलीवुड एक्ट्रेस और टैलेंट शो की जज किरण खेर के अगेंस्ट इलेक्शन में खड़ी हुईं। वैसे देखा जाए तो राजनीति के मैदान में किरण खेर, गुल पनाग से ज्यादा पुरानी हैं। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की पत्नी किरण इस समय चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। राज बब्बर (कांग्रेस)बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से धमाल मचा चुके राज बब्बर इस समय राजनीति के मैदान में सक्रीय हैं। एक्टर से पॉलीटीशियन बने राज बब्बर फिलहाल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष बन गए हैं। हेमा मालिनी (भारतीय जनता पार्टी)


बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी। इंडस्ट्री में इनकी फिल्मों ने खूब धमाल मचाया। फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद इन्होंने रुख किया राजनीति का। फिलहाल वह भाजपा के खेमें में मथुरा की सांसद बनकर पूरी तरह से सक्रीय हैं। विनोद खन्ना (भारतीय जनता पार्टी)

बॉलीवुड का एक और एक्टर पहुंचा पॉलीटिक्स में। ये हैं एक्टर विनोद खन्ना। इंडस्ट्री में अपनी पारी पूरी करने के बाद इनको रास आया राजनीति का मैदान। थोड़ा सोचा, थोड़ा समझा और पहुंच गए भाजपा के खेमे में। 1997 में इन्होंने बतौर पॉलीटीशियन अपना राजनीतिक कॅरियर शुरू किया।Bollywood Newsinextlive fromBollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma