बीते शुक्रवार को मुंबई में रिलायंस एसपायरिंग प्‍लेयर्स के जिओ गार्डन का उद्धघाटन महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया. इस मौके पर बॉलीवुड और खेल जगत के कई सितारे मौजूद थे.

रिलायंस ने जिओ पार्क के रुप में मुंबई लोगों को एक सौगात दी है. मुंबई के बीकेसी इलाके में बने इस पार्क का उद्धाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया. इस पार्क को रिलायंस और एमएमआरडीए ने मिलकर बनाया है. इस पार्क को एक हाईटेक पार्क के तौर पर विकसित किया गया है. स्टाइलिश आर्किटेक्चर और बेहतरीन लैंड स्केपिंग से सजा ये पार्क मुंबई की शानदार उपलब्धियों में एक नया आयाम साबित होगा.

पार्क के उद्धाटन के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, नीता अंबानी के अलावा खेल और फिल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं. इनमें सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर, जॉन अब्राहम, प्रसून जोशी, राजकुमार हिरानी सहित और कई सेलिब्रिटी शामिल थीं.  

क्या है जिओ पार्क

जिओ पार्क मुंबई के बीचो-बीच बीकेसी इलाके में बनाया गया है. पूरे महाराष्ट्र का ये सबसे बड़ा इको फ्रेंडली पार्क है. इस पार्क को काफी हाईटेक भी बनाया गया है. जिओ गार्डन 37 हजार स्क्वायर फिट के एरिया में बना है. पार्क में सुरक्षा के भी अच्छे इंतजाम हैं. इसके लिए पार्क के हर गेट पर सुरक्षागार्ड तो तैनात होंगे ही साथ ही पूरा गार्डन सीसीटीवी की नजर में होगा. मुंबई में कार पार्किंग एक बड़ी समस्या है लेकिन जियो गार्डन ने ये परेशानी भी काफी हद तक दूर कर दी है. इस पार्क के पार्किंग लॉट में एक समय में एक साथ लगभग दो हजार से ज्यादा गाड़ियां पार्क हो सकती हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth