इन दिनों ऋषि कपूर अपने ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका गए हैं। इस दौरान वहां उनका हाल जानने सोनाली बेद्रे अपने पति गोल्डी बहल के साथ पहुंची। मालूम हो कि सोनाली भी कैंसर से जूझ रही हैं और उसका इलाज करा रही हैं। यहां देखें सोनाली के अलावा ऋषि का हाल जानने कौन से बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे....


कानपुर। ऋषि कपूर ने बीते दिनों अपने ट्वीट के जरिए फैंस को बताया कि वो अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहे हैं। इस समय ऋषि अमेरिका में अपना ट्रीटमेंट और चेकअप कराने में व्यस्त हैं। वहीं उनका हाल लेने बॉलीवुड से सेलीब्रिटीज उनके पास पहुंच रहे हैं। ऋषि कपूर कुछ दिनों पहले ही अनुपम खेर के साथ न्यूयॉर्क की गलियों में घूमते दिखे थे। वहीं अब उनसे मिलने सोनाली बेंद्रे भी उनके पास गई हैं। हालांकि वो खुद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और इस वक्त उसी का ट्रीटमेंट करा रही हैं। जानें सोनाली बेंद्रे के अलावा और कौन-कौन सेलेब्स ऋषि का हाल जानने पहुंचे हैं।सोनाली के अलावा ये सेलेब भी पहुंचे देखने
ऋषि कपूर नीतू के साथ इन दिनों अमेरिका में रह रहे हैं। एक-एक कर वहां कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज उनका हाल जानने पहुंच रहे हैं। नीतू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम से तस्वीरें शेयर कर फैंस को बताया की ऋषि का हाल लेने सोनाली पति गोल्डी बहल के साथ ऋषि के पास पहुंचीं। वहीं प्रियंका चोपडा़ भी ऋषि की हेल्थ के बारे में जानने के लिए वहां गईं। इसके अलावा अनुपम खेर भी ऋषि कपूर के साथ सड़कों पर टहलते दिखे हैं। ऋषि कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से अनुपम के साथ वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'बहुत समय बाद पुराने दोस्त के साथ।'ऋषि ने ट्वीट कर दी ट्रीटमेंट की जानकारीऋषि कपूर ने कुछ समय पहले ट्वीट कर अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए कहा, 'मैं कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अमेरिका जा रहा हूं अपने ट्रीटमेंट के लिए। मैं अपने वेलविशर्स से ये रिक्वेस्ट करता हूं कि वो मेरी हेल्थ को लेकर परेशान न हों। मैंने करीब 45 साल इंडस्ट्री को दिए हैं। मैं दोबारा आप सभी के पास लौटूंगा।' ऋषि के इस मैसेज को देख कर तो यही लगता है कि उन्हें अपनी किसी गंभीर बीमारी का पता चला होगा और वो इस बारे में फैंस को कनफर्म करके बताने वाले थे।मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका पहुंचे ऋषि कपूर सड़क पर टहलते दिखे अनुपम खेर संग, कर रहे थे ये बातकृष्णा राजकपूर के निधन के बाद कपूर परिवार के लिए दुखद खबर, ऋषि कपूर को भी है ये गंभीर बीमारी

Posted By: Vandana Sharma