प्‍यार अंधा होता है...या फिर न उम्र की सीमा हो न जन्‍म का हो बंधन...ऐसी फेमस चंद लाइने बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एडिटर शिरीष कुंदर के ऊपर सटीक बैठती हैं. शिरीष कुंदर आज भले ही 42 साल के हो गए हैं लेकिन वह अपनी फेमस एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर फराह खान से करीब 8 साल छोटे हैं. सबसे खास तो यह है कि शिरीष कुंदर और फराह खान का प्‍यार इतना मजबूत था कि इन्‍होंने कुछ भी नहीं सोचा और एक दूसरे को जीवन साथी बनाकर आज काफी खुश हैं. इन्‍हें आज 3 बच्‍चे भी हैं. ऐसे में आज इस बेमिसाल जोड़ी के साथ उन दूसरे सेलेब्रेटीज को भी जानें जो हैं पत्‍िनयों से छोटे ...

अभिषेक बच्चन:
बॉलीवुड अभिनेता व अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से दो छोटे हैं. इनकी शादी 2007 में हुई थी और आज इन्हें एक खूबसूरत सी बेटी आराध्या भी है.
फरहान अख्तर:
अभिनेता फरहान अख्तर और अधुना अख्तर की जोड़ी भी इसी सीरीज में शामिल है. फरहान भी अधुना से करीब 6 साल छोटे हैं. इन्होंने 2000 शादी की थी. इन्हें आज दो बेटिया शाक्य और अकीरा हैं.
सचिन तेंदुलकर:
मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पत्नी अंजली तेंदुलकर से 6 साल छोटे हैं, लेकिन इन दोनों की आपसी समझदारी और विश्वास में कही कोई कमी नहीं हैं. इन्होंने 1995 में शादी की थी और इन्हें एक बेटी और एक बेटा है.

राज कुंद्रा:

बिजनेस की दुनिया में मशहूर नाम राज कुंद्रा ने भी अभिनेत्री शिल्पा श्ोट्टी के साथ्ा 2009 में शादी रचाई. राज शिल्पा से करीब 3 महीने छोटे हैं. उन्हें एक आज एक बेटा विआन है.

अर्जुन रामपाल:

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने भी उम्र में अपने से बड़ी सुपर मॉडल मेहर जेसिआ के साथ शादी की. मेहर अर्जुन से करीब 2 साल बड़ी है. ये 1998 में शादी के बंधन में बंधे. इन्हें आज दो बेटियां महिका और मायरा हैं.
सैफ अली खान:
1991 में शादी अमृता सिंह से शादी रचाने वाले सैफ अली खान भी छोटे पतियों की सूची में शामिल हैं. सैफ अमृता से करीब 12 साल छोटे रहे. हालांकि करीब शादी के 13 साल 2004 में उनका तलाक हो गया. उन्हें एक बेटी और एक बेटा भी है. उसके बाद उन्होंने बाद में अभिनेत्री करीना कपूर के साथ शादी की, जो उनसे उम्र में करीब 10 साल छोटी हैं.
आदित्य पंचोली:
आदित्य पंचोली भी पत्नी जरीना वहाब से करीब 6 साल छोटे हैं. इनकी मुलाकात कलंक का टीका के सेट पर हुई थी. इसके बाद इन्होंने 1986 में शादी रचा ली. इन्हें एक बेटी सना और बेटा सूरज भी है.
धनुष:
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के पति धनुष भी उनसे छोटे हैं. इनकी शादी साल 2012 में हुई.

सुनील दत्त:
सुनील दत्त ने भी फिल्म मदर इंडिया की अपनी कोस्टार नरगिस से शादी 1957 में रचाई थी. नरगिस और फराह के बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता भी आज बड़ी सेलेब्रेटीज है.
यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें सिर्फ शिरीष कुंदर ही नहीं फराह खान से, ये सेलेब्रेटीज भी हैं पत्िनयों से छोटे...
परमीत सेठी:
परमीत सेठी भी पत्नी अर्चना पूरन सिंह से कुल 7 साल छोटे हैं. इन्होंने 1992 में शादी रचाई थी. इन्हें आज अर्यमान और आयुष्मान के रूप में दो बेटे हैं.
बेन अफ्लेक:
अभिनेता बेन अफ्लेक भी पत्नी जेनिफर गार्नर से चार महीने से छोटे हैं. इन्होंने 2005 में शादी की थी और आज इन्हें तीन बच्चे हैं.
प्रिंस विलियम:
प्रिंस विलियम ने भी अपने ने भी अपने पिता प्रिंस चार्ल्स की तरह अपने से छ महीने बड़ी कैथरीन मिडलटन से शादी की.
डेविड बेकहम:
फुटबॉलर डेविड बेकहम ने भी विक्टोरिया से एक साल छोटे हैं. इन्होंने 1999 में शादी की और आज इन्हें चार बच्चे हैं.
प्रिंस चार्ल्स:
प्रिंस चार्ल्स ने भी अपने से एक साल बड़ी पत्नी कैमिला से शादी की है. इनकी शादी 2005 में हुई.

जॉन लेनन:
सिंगर जॉन लेनन ने भी योको ओनो से 1969 में शादी की थी. वह उनसे 7 साल बड़ी थी. उन्हें दो बच्चे हुए.
एंटोनियो बैंडेरस:
हॉलीवुड अभिनेता एंटोनियो बैंडेरस ने मेलानी ग्रिफिथ के साथ 1996 में शादी के बंधन में बधें थे. यह भी पत्नी से करीब 2 साल छोटे है. इन्हें एक बेटी है.

क्रिस मार्टिन:

गायक क्रिस मार्टिन 'कोल्डप्ले'भी पत्नी  ग्वेनेथ पाल्ट्रो  से करीब 4 साल छोटे है. इन्होंने 2003 में शादी की थी इन्हें दो बच्चे हुए हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra