फिल्म स्टार्स की जिंदगी पर फिल्में बनती रही हैं तो फिर फिल्म स्टार्स से भरी क्रिकेट टीम पर कोई फिल्म ना बने ऐसा कैसे हो सकता है तो सुनने में आया कि इस बारे में काम शुरू हो गया है.


सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यु करने जा रहा है. सीसीएल के फाउंडर और एमडी विष्णु वर्धन इंदुरी ने फिल्म स्टार्स और  क्रिकेट के कांबीनेशन पर फिल्म बनाने की अपनी प्लानिंग के बारे में बताया है और कंफर्म किया है कि फिल्म की स्टार कास्ट में मोरओवर वही एक्टर्स होंगे जो टूर्नामेंट का पार्ट हैं. स्टोरी फाइनल हो चुकी है और इसे लास्ट टचेज दिए जा रहे हैं. फिल्ममेकर्स ने बताया है कि करीब सेवेंटी परसेंट कास्ट CCL टीम्स से ही सलेक्ट की जाएगी. जो भी फिल्म डायरेक्ट करेगा वो फाइनल कास्ट के बारे में डिसीजन लेगा. र्सोसेज की माने तो संजय पूरनसिंह और शिमित अमीन में से कोई एक डायरेक्शन की रिस्पांसिबिलिटी संभाल सकता है. 
लीग से ही ज्यादातर एक्टर सलेक्ट  किए जाने के डिसीजन पर विष्णु ने कहा 'हम क्रिकेट पर एक कमर्शियल फिल्म बना रहे हैं और इसके लिए ऐसे एक्टर चाहिए जो गेम को समझते हों और ऐसे मैक्सिमम एक्टर्स सीसीएल का पार्ट हैं. उन्होंने ये भी क्लियर किया कि अगर इन टीमों की ब्रांड एम्बेसेडर फिल्म में फिट होंगी तो उन्हें भी लिया जा सकता है.Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra