‘बॉलीवुड के इंस्पेक्टर’ के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले वेटरन एक्टर जगदीश राज खुराना की रविवार को डेथ हो गई. वह 85 साल के थे. उन्हें लंग्स और रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम थी. उनकी तबीयत पिछले दो साल से खराब चल रही थी.


संडे को उनके जुहू रेजिडेंस पर उनकी डेथ हो गई. रविवार शाम को हुए उनके अंतिम संस्कार में फैमिली मेम्बर्स और फ्रेंडस शामिल हुए. बॉलीवुड से ऋषि कपूर, डेविड धवन, सुरेश ओबेरॉय जैसे कई सेलेब्रिटीज उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए...
Down memory lane…

अपने 21 साल लम्बे फिल्मी करियर में उन्होंने 144 फिल्मों में इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया. गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में उन्हें मोस्ट टाइप-कास्ट एक्टर के तौर पर शामिल किया गया है.60 और 70 के डिकेड में एक तरह से यह तय रहता था कि फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर या पुलिस ऑफिसर का रोल जगदीश राज ही करेंगे.पुलिस ऑफिसर के अलावा उन्होंने डॉक्टर, जज और विलेन का रोल भी किया है.इनका जन्म 1928 में सरगोधा (अब पाकिस्तान में) में हुआ था. उनकी बेटी अनीता राज भी एक्ट्रेस हैं.उन्होंने 1960 से 1992 तक फिल्मों में काम किया था. उनकी फेमस फिल्में दीवार, डॉन, शाक्ति, मजदूर, ईमान धरम, सिलसिला, आईना, बेशर्म, गोपीचंद जासूस थीं. Posted By: Surabhi Yadav