उड़ी हमले के बाद बॉलीवुड मे काम कर रहे पाक कलाकारों को वापस भेजने पर जोर दिया जा रहा है। कई पाकिस्‍तानी कलाकार बॉलीवुड मे सालों से काम कर रहे हैं। बॉलीवुड और पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान का नाता काफी पुराना है। बॉलीवुड मे कई फिल्‍मे भारत पाकिस्‍तान के बीच चल रही लड़ाई को लेकर बनी तो कुछ दोनों के बीच दोस्‍तीह बढ़ाने को लेकर बनी। बॉलीवुड फिल्‍मों मे भले ही पाकिस्‍तान दोस्‍ती का हाथ बढ़ाता हो पर पीठ पर खंजर भोकने की आदत बहुत पुरानी है। जब कोई बॉलीवुड फिल्‍म रिलीज होती है तो करांची के सारे सिनेमा हॉल भर जाते है। हम आप को बॉलीवुड की उन फिल्‍मों के बारे मे बताने जा रहे हैं जिन्‍हें पाकिस्‍तान की सरजमी पर शोहरत के साथ दौलत भी कमाई।


2- राजकुमार हिरानी की थ्री ईडिएटस को पाकिस्तान मे काफी सराहना मिली। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के मेंबर्स भी फिल्म को देखते समय अपनी हंसी और आंसू नही रोक पाए।

4- आमिर खान की एक ओर फिल्म तारे जमीं पर ने सरहदों को पार करते हुए लोकप्रियता हासिल की थी।

6- पाकिस्तान मे शाहरूख खान माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की फिल्म देवदास भले ही थोड़ा देर से रिलीज हुई हो लेकिन उसे काफी पसंद किया गया।

8- बॉलीवुड किंग स्टारी फिल्म माई नेम इज खान ने पाकिस्तान मे सफलता के सारे रिकॉडर्स तोड़ डाले।

10- फुटबॉल पर बनी फिल्म दे दना दन गोल को भी पाकिस्तान मे लोगों ने काफी पसंद किया।

12- बॉलीवुड मे अकबर अनारकली और शहजादे सलीम पर बीनी फिल्म मुगल ऐ आजम ने करांची के सारे सिनेमा हॉल फुल करवा दिए थे।

13- सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाई जान ने हर आंख को रोने के लिए मजबूर किया फिर चाहे वो किसी पड़ोसी मुल्क के बाशिंदे की ही क्यों ना हो। फिल्म मे इंसानियत को खुदा का दर्जा दिया गया था। फिल्म ने पाकिस्तान मे रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra