पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार को शाम 5 बजकर 5 मिनट दिल्‍ली एम्‍स में आखिरी सांस ली वो 93 साल के थे। अटल बिहारी बाजपेयी 9 हफ्तों से एम्स में भर्ती थे। इस खबर के बाद से पूरा देश दुखी है हर कोई पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दे रहा है। ऐसे में बॉलीवुड भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे रहा है।

 

 

 

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार को शाम 5 बजकर 5 मिनट दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली, वो 93 साल के थे। अटल बिहारी बाजपेयी 9 हफ्तों से एम्स में भर्ती थे। इस खबर के बाद से पूरा देश दुखी है हर कोई पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दे रहा है। ऐसे में बॉलीवुड भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे रहा है। 

लता मंगेशकर ने इस तरह अर्पित की श्रद्धांजलि 


 

लता मंगेशकर ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है उन्होंने लिखा है कि वह उनके पिता समान थे, उन्होंने उन्हें अपनी बेटी माना था। मैं उन्हें दद्दा कहकर बुलाती थी। मुझे ये खबर सुनकर वैसा ही दर्द हो रहा है जैसे अपने पिता को खोते समय हुआ था। 

 अमिताभ बच्चन ने इस तरह अर्पित की श्रद्धांजलि


अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि एक महान नेता, प्रख्यात कवि,अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता, मिलनसार व्यक्तित्व। आगे लिखा है कि बाबूजी के प्रशंसक , और बाबूजी उनके।  

शाहरुख खान ने इस तरह अर्पित की श्रद्धांजलि


शाहरुख खान ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था। देश ने एक बहुत अच्छे नेता को खो दिया है। 

 रजनीकांत  ने इस तरह अर्पित की श्रद्धांजलि


सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि उनके निधन की खबर से मैं बेहद दुखी हूं। 

बता दें कि भाजपा के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 

ये भी पढ़ें: मणिकर्णिका का पोस्टर हुआ रिलीज, वीरांगना के रोल में दमादार दिख रहीं कंगना

Posted By: Swati Pandey