पाकिस्‍तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्‍वेटा में बुधवार को पोलियो टीकाकरण केन्‍द्र के बाहर हुए एक बम विस्‍फोट में 15 लोगों की मौत हो गई। इस ब्‍लास्‍ट में 10 लोग घायल हो गए। मरने वालों में ज्‍यादतर टीकाकरण केन्‍द्र में तैनात सुरक्षा अधिकारी थे। प्रथमिक जांच में पता चला है कि हमला आत्‍मघाती हमलावर ने किया था।


12 पुलिसकर्मी दो अर्धसैनिक बल के जवानों की मौतपाकिस्तान के शहर क्वेटा में पोलियो का एक टीकाकरण केन्द्र है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार सुबह टीकाकरण केन्द्र के में भीषण विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज सुनी गई। विस्फोट होते ही इलाके में हडंकम्प मच गया। पुलिस और बचाव टीमें विस्फोट के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गईं। हर जगह खून और लाशें नजर आ रही थीं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में 12 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के दो जवान हैं। वहीं घायलों को क्वेटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।24 लाख बच्चों के टीकाकरण का है अभियान
बलूचिस्तान में क्वेटा सहित अन्य जिलों में सोमवार से तीन दिवसीय पोलियो रोधी अभियान चलाया जा रहा है। आज तीसरा दिन है। इस अभियान के तहत पांच साल से कम उम्र के 24 लाख बच्चों का टीकाकरण करवाना लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत अफगान शरणार्थियों के 55 हजार से अधिक बच्चों का भी टीकाकरण किया जाएगा। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि जिस केन्द्र को आज निशाना बनाया गया वहां से पोलियो दलों को रवाना किया जा रहा था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की पोलियो देशों की सूची में शेष रह गए दो देशों की सूची में एक पाकिस्तान है।गृह मंत्री ने बताया आत्मघाती हमलाबलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने विस्फोट के बाद बताया कि ऐसा लगता है कि विस्फोट आत्मघाती हमलावर ने किया है। अफवाह है कि पोलियो टीकाकरण अभियान जासूसी के लिए चलाया जा रहा है। यह मुस्लिमों के वन्ध्याकरण की भी साजिश है। ऐसी अफवाहों के चलते पाकिस्तान में पोलियो कार्यकर्ताओं को आत्मघाती हमलों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है।

Posted By: Prabha Punj Mishra