patna@inext.co.in

PATNA: कोचिंग संचालक ने जब किताबों के लॉकर से छेड़छाड़ करने से एक छात्र को रोका तो वह वह बदतमीजी पर उतर आया. थोड़ी देर बाद अपने साथियों के साथ वापस आया और कोचिंग में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. हद तो तब हो गई जब उसने जाते-जाते कोचिंग के बाहर एक-एक कर दो बम पटक दिया. इसके बाद तो इलाके मे अफरातफरी मच गई. हालांकि बम एक स्कूटी पर गिरा था जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. पूरे मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है. पूरा वाकया कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर में एक निजी कोचिंग सेंटर के बाहर का है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, यूपी के देवरिया निवासी फैजल खान मुसल्लहपुर में किसान कोल्ड स्टोरेज में खान जीएस कोचिंग सेंटर चलाते हैं. उन्होंने बताया कि मेरे कोचिंग सेंटर में किताबों का लॉकर है. सुबह एक छात्र आया और वो आकर उसमें छेड़छाड़ करने लगा. मैंने उसे मना किया तो वो मुझसे बहस करने लगा. इसके बाद मैंने उसे बाहर निकाल दिया. करीब 10 मिनट बाद वो आधा दर्जन साथियों के साथ आया और घटना को अंजाम दिया.

Posted By: Manish Kumar