AGRA। मंडे को एकल्व्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आगरा और झांसी के बीच मैच के दौरान अचानक बम फटने से अफरा तफरी मच गई। घटना दोपहर तीन बजे की है। स्टेडियम के क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के दौरान जैसे ही बम के धमाके की आवाज हुई, वैसे ही खिलाड़ी शूटिंग रेंज की तरफ दौड़े। जिस समय धमाके हुए उस समय टेबिल टेनिस और जिम में मौजूद लोग भी दहशत में आ गए।

कूड़े के ढेर में लगाई थी आग

दरअसल, धमाके स्टेडियम में मौजूद कूड़े में हुए। सफाईकर्मी की लापरवाही के कारण कोई भी खिलाड़ी इसकी चपेट में आ सकता था। एक सफाईकर्मी ने स्टेडियम कम्पाउंड से शूटिंग रेंज को जाने वाले रास्ते पर कूड़ा इकट्ठा कर उसे आग लगाई। आग लगते ही कूड़े के ढेर से अचानक धमाके होने लगे तुरन्त सफाईकर्मी ने वहां से दौड़ लगायी जहां धमाके हो रहे थे वहां पहुंचे तो देखा कि कूड़े के ढेर में देसी बम पड़े हुए थे। यह धमाके करीब आधे घंटे तक होते रहे। सफाईकर्मी का कहना था कि बीते कुछ दिनों पहले एक आयोजन किया गया था शायद उन लोगों ने बचे देशी बम कूड़े के ढेर में फेंक दिये होगें।

Posted By: Inextlive