पाकिस्‍तान में तालिबान ने करांची के दक्षिणी इलाके में एक सीनियर जज पर बम से हमला किया. इसमें जज बुरी तरह घायल हो गए जबकि सात सुरक्षाकर्मी मारे गए. तालिबान ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है.


15 गंभीर रूप से घायलदक्षिण सिंध प्रांत के सूचना मंत्री सरजील मेमन ने कहा कि मरने वालों में छह पुलिसकर्मी और एक अर्धसैनिक बल का जवान था. इस हमले में जज सहित पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के 15 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. हमला सिंध हाईकोर्ट के जज मकबूल बाकिर को निशाना बनाकर किया गया था. उनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.जज का फैसला शरीया के खिलाफइस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता अहसानउल्लाह अहसान ने कहा कि उन्होंने रिमोट कंट्रोल से यह विस्फोट किया. उसने कहा तालिबान जज के फैसले से नाराज थे. फैसला शरीया कानून के खिलाफ था और यह मुजाहिद्दीन के लिए माकूल नहीं था. यह बात उन्होंने एक समाचार एजेंसी को फोन पर दी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh