अचानक फोड़े गए कई बमों से इलाके में मची अफरा-तफरी

मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत पर एक को हिरासत में लिया

ALLAHABAD: खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के भुसौली टोला मोहल्ले में सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे अचानक हुई बमबाजी से अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बम फेंकने वाले को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पता चला कि बमबाजी एक मकान पर कब्जे के लिए की गई।

मकान पर कब्जे का विवाद

खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी चौकी अंर्तगत भुसौली टोला की मालती देवी परिवार के साथ रहती है। मोहल्ले के सनी सोनकर से उनका अपने मकान पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। सोमवार की दोपहर अचानक महिला के घर पर किसी ने कई बम फोड़े। इससे इलाके में दहशत फैल गयी और लोग इधर उधर भागने लगे। काफी देर के बाद जब बम का धुंआ हटा तो मौके पर काफी लोग जुट गए। मालती ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस की पूछताछ में मालती ने बताया कि पिछले काफी समय से मोहल्ले के सनी सोनकर उनका मकान को लेकर विवाद चल रहा है। इससे पहले भी उसने कई बार गाली-गलौच की है। मालती ने बमबाजी के लिए सनी को दोषी ठहराया। पुलिस का कहना है कि मामला मकान के विवाद का है। मौके पर बम संबंधित खास सबूत नहीं मिले हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Posted By: Inextlive