इकोनॉमिकल स्लोडाउन सिचुएशन में मंडे का दिन टाटा ग्र्रुप के लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. आज का दिन कई मायनों में इम्पॉर्टेंट प्रूव हो रहा है. एक तरफ मंडे को टाटा स्टील का बोनस डिक्लियर हो गया और वर्कर्स को मैक्सिमम डेढ़ लाख रुपए बोनस के रूप में मिलेंगे

 कंपनी के 30,824 वर्कर्स को बोनस

आज का दिन कई मायनों में इम्पॉर्टेंट प्रूव हो रहा है। एक तरफ मंडे को टाटा स्टील का बोनस डिक्लियर हो गया और वर्कर्स को मैक्सिमम डेढ़ लाख रुपए बोनस के रूप में मिलेंगतो टाटा मोटर्स ने अपने 250 टेम्पोरेरी वर्कर्स को परमानेंट करने की तैयारी कर ली है। ट्यूजडे से इनका  मेडिकल टेस्ट होगा।

Tata Steel बांटेगी 180.5 करोड़ रुपए का बोनस
टाटा स्टील में लास्ट इयर मैनेजमेंट और यूनियन के बीच एग्र्रीमेंट के बावजूद इस 0.62 परसेंट ज्यादा अमाउंट देने पर सहमति बनी। इसके तहत कंपनी के 30,824 वर्कर्स को बोनस के रुप में 180.5 करोड़ रुपए डिस्ट्रिब्यूट करेगी। इसके तहत वर्कर्स को मिनिमम 13,311 रुपए व मैक्सीमम 1,43,653 रुपए मिलेंगे।

Tube division में 103.6 करोड़ मिलेगा बोनस
टाटा स्टील ट्यूब डिविजन के 17254 वर्कर्स के बीच बोनस के रुप में 103.6 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे। बोनस अमाउंट 28 सितंबर तक वकर्स के बैैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा। लास्ट इयर वर्कर्स के बीच 182.47 करोड़ रुपए बांटे गए थे। बोनस एग्र्रीमेंट पर टाटा स्टील के एमडी एचएम नेरूरकर के अलावा टाटा वर्कर्स
यूनियन की ओर से प्रेसिडेंट पीएन सिंह ने साइन किया। इस दौरान मैनेजमेंट के दूसरे ऑफिशियल्स के साथ ही यूनियन पदाधिकारी भी प्रेजेंट थे।

Temporary workers को मिला सौगात
बोनस एग्र्रीमेंट के बाद टाटा मोटर्स के
टेम्पोरेरी इम्प्लाईज के लिए भी मंडे खुशियों की सौगात लेकर आया। कंपनी द्वारा 250 टेम्पोरेरी वर्कर्स के नाम की लिस्ट लेबर ब्यूरो में लगा दी गई है। इन्हें परमानेंट किया जाना है। जानकारी के मुताबिक ट्यूजडे से इनका मेडिकल टेस्ट होगा।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive