-टाटा हिताची में सालाना बोनस को लेकर कर्मचारियों में ऊहापोह

JAMSHEDPUR: टाटा हिताची में सालाना बोनस को लेकर कर्मचारियों में ऊहापोह का माहौल है। बीते कई साल से यहां अन्य कंपनियों से पूर्व बोनस समझौता होता आया है। प्रबंधन और यूनियन के दो-तीन दौर की वार्ता के बाद ही यहां बोनस समझौते पर मुहर लग जाती है लेकिन, इस साल बोनस लटकता नजर आ रहा है। अभी तक यहां एक दौर की भी वार्ता नहीं हुई है। टेल्कॉन वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सह प्रवक्ता सी। माझी का कहना है कि अब बोनस पर विश्वकर्मा पूजा के बाद ही वार्ता शुरू होगी तथा अगले पखवारे ही समझौते पर मुहर लगेगी। वैसे, यहां कंपनी प्रबंधन ने बोनस फार्मूले के तहत टेल्कॉन वर्कर्स यूनियन को प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव के मुताबिक उत्पादन पर क्0.8, सुरक्षा पर क्.ख् व लाभ पर शून्य प्वाइंट बन रहा हैं। इस फार्मूले से कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष (ख्0क्भ्-क्म्) में क्ख् फीसद ही बोनस मिलेगा। जबकि, वित्तीय वर्ष ख्0क्ब्-क्भ् में कर्मचारियों को क्फ् फीसद बोनस मिला था। इधर, यूनियन नेता महंगाई को देखते हुए अध्यक्ष रामचंद्र पर बेहतर बोनस कराने का दबाव बनाए हुए हैं। कंपनी के बोनस फार्मूले में उत्पादकता क्क् फीसद, लाभ सात व सुरक्षा के लिए ख् फीसद तय हुआ है।

विश्वकर्मा पूजा को कमेटी गठित

टाटा हिताची में विश्वकर्मा पूजा मनाने को लेकर पूजा कमेटी का गठन किया गया है। आगामी क्7 सितंबर को कंपनी के एसेंबली शॉप में सुबह साढ़े दस बजे से पूजा प्रारंभ होगी। पूजा के बाद मशीन शॉप में कर्मचारियों के लिए प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive