नए सत्र में सिर्फ तीन विषयों की किताबों की हो सकी सप्लाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अप्रैल की पहली तारीख के साथ ही प्राइवेट ही नहीं बल्कि सरकारी स्कूलों में भी नए सत्र की शुरुआत हो गई. बेसिक स्कूलों में सरकार की राइट टू एजूकेशन योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क किताबों का वितरण किया जाना था. लेकिन कई दावों के बाद भी सिर्फ तीन क्लास की तीन किताबों का वितरण ही पहले दिन किया जा सका. अन्य विषयों की किताबों के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. सिटी के बेसिक व जूनियर स्कूलों की बात करें तो यहां 19 स्कूलों के 1500 बच्चों में पहले दिन किताबों का वितरण किया गया. एलनगंज में खंड शिक्षा अधिकारी नगर ज्योति शुक्ला ने किताबों का वितरण किया.

क्लास 3,4 व 5 में वितरण

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में पहले दिन वितरित की गई किताबों में क्लास 3 में कलरव, क्लास 4 में संस्कृत पीयुषम तथा क्लास 5 में रैन्बो की किताबें ही उपलब्ध कराई गई हैं. जबकि विभाग की ओर से कहा गया था कि नए सत्र के साथ ही किताबों का वितरण करने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए कई माह पहले ही किताबों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए थे. इसके बाद भी अभी तक सभी विषयों की किताबों को स्कूलों में उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.

Posted By: Vijay Pandey