विंटर्स में स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ अगर बूट्स को पेयर कर लिया जाए तो ये आपके स्टाइल स्टेटमेंट को और ग्लैमरस बना देगा. मार्केट में आपको काफी तरह के बूट्स मिल जाएंगे लेकिन अपनी पसंद के साथ आपको अपनी पर्सनालिटी को भी ध्यान में रखकर बूट्स का सेलेक्शन करना चाहिए. कानपुर बेस्ड फुटवियर डिजाइनर प्रतीक श्रीवास्तव बताते हैं 'जब भी गल्र्स बूट्स लें तो वे अपने बॉडी स्ट्रक्चर को जरूर ध्यान में रखे. हर बॉडी शेप पर हर लेंथ के बूट्स सूट नहीं करते हैं. जानिए की किस टाइप के बूट्स अपकी बॉडी शेप पर सूट करेंगे.


Knee-high boots

गल्र्स इस टाइप के बूट्स को काफी प्रिफर करती हैं. यह बूट्स आपको फ्लैट्स और हील्स, दोनों में ही मिल जाएंगे. लेस-अप बूटीज आपकी पर्सनालिटी में एटिट्यूड और कॉन्फिडेंस एड करते हैं.   Body type: For short and thin girlsCap-toe ankle bootsशाइनी मेटैलिक कैप-टो पेयर पार्टी के लिए बेस्ट होते हैं. अगर आपका आउटफिट सिंपल और सोबर है तो ये बूट्स आपके ओवरऑल लुक में ग्लैमर एड करेंगे. इन्हें Žवॉयज और गल्र्स दोनों ही पहन सकते हैं. Body type: For all body typeMid-calf slouch boots इन बूट्स का भी ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. इनका अल्ट्रा कूल लुक आपके स्टाइल को एन्हैंस करता है. ये ईवनिंग पार्टीज के लिए मोस्ट प्रिफर्ड बनते जा रहे हैं. इन बूट्स को आप किसी भी सीजन में कैरी कर सकते हैं.
Body type: For tall and lean girls

Posted By: Akansha Adhaulia