-जौनसार बावर के युवाओं ने किया बीईओ का घेराव

-दस दिनों में सुधार की मांग वरना किया जाएगा उग्र आंदोलन

KALSI (JNN) : जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग को लेकर जौनसार बावर के युवाओं ने खंड शिक्षा अधिकारी कालसी का घेराव कर व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग की। घेराव करने वालों ने चेताया कि यदि दस दिनों में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

कार्यप्रणाली बदलने की मांग

जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अब क्षेत्रीय युवाओं ने कमर कसनी शुरू कर दी है। क्षेत्र के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अक्सर विद्यालय से नदारद रहने, शिक्षकों के समय पर विद्यालय नहीं आने की शिकायतों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित युवाओं ने सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी अतर सिंह चौहान का घेराव कर कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाकर व्यवस्था पटरी पर लाने की मांग की है। घेराव करने वालों का आरोप था कि क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों के देहरादून, ऋषिकेश से आने के चलते शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते और अवकाश से पहले ही विद्यालय से छोड़ देते हैं। कहा कि पहले से ही शिक्षकों की कमी झेल रहे विद्यालयों में शिक्षकों की मनमर्जी के चलते शिक्षण व्यवस्था ठप पड़ गई है, जिससे यहां पढ़ने वाले नौनिहालों का भविष्य चौपट हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मौन साधे हुए हैं। युवाओं ने बीईओ का घेराव कर दस दिनों में व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने की सूरत में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। घेराव करने वालो में कमलेश भट्ट, पारस गोयल, राहुल पंवार, राजेंद्र जोशी, प्रधान संजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

क्म् वीकेएस भ्

Posted By: Inextlive