AGRA 22 Jan. : आगरा कैंट से फोर्ट स्टेशन तक ट्रैक के दोनों ओर बाउंड्रीवाल के निर्माण का कार्य बजट सेंशन होने के बाद भी अफसरों की उदासीनता के कारण ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. आठ महीने पहले कांग्रेस नेता श?बीर अ?बास ने आगरा कैंट से फोर्ट स्टेशन तक ट्रैक के दोनों ओर बाउंड्रीवाल बनाने का प्रपोजल तैयार कर आगरा आए तत्कालीन रेल मंत्री पवन बंसल को सौंपा था. इस पर रेल मिनिस्टर ने इस प्रपोजल को संस्तुति के लिए रेलवे बोर्ड को भेज दिया. बोर्ड द्वारा प्रपोजल पर विचार-विमर्श के बाद इसके निर्माण को मंजूरी दे दी. इसके निर्माण के लिए तिथि निर्धारित करते हुए शुरूआती दौर में रेलवे द्वारा इसके लिए 6 करोड़ का बजट सेंशन कर दिया गया इसके बाद भी निर्माण ने गति नहीं पकड़ी.


प्रतिष्ठा से जुड़ा है प्रपोजलआगरा कैंट से ईदगाह आगरा फोर्ट तक ट्रैक के दोनों ओर बाउन्ड्रीबाल का प्रपोजल सिटी की प्रतिष्ठा और ट्रेनों के सुरक्षित संचालन से महत्वपूर्ण है। इसमें सुबह जब शता?दी एक्सप्रेस ट्रैक से होकर गुजरती है, तो ट्रैक के दोनों ओर शौच के लिए लोग ट्रैक पर लाइन लगाकर बैठे दिखाई देते है। इससे विदेश से ताज का दीदार करने आने वाले टूरिस्ट ताज सिटी से गंदगी का संदेश लेकर अपने देश को लौटते हैं, इससे सिटी के साथ देश की प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है। वहीं दूसरी ओर वहीं ईदगाह स्टेशन से आगरा फोर्ट के बीच पडऩे वाले रेलवे ट्रैक  के किनारे से कई मकान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ हुए हैं। जीर्ण-शीर्ण मकानों का रेलवे ट्रैक पर गिरने का अंदेशा बना रहता है। 18 करोड़ का बजट हुआ सेंशन
 रेलवे द्वारा ट्रैक के दोनों ओर बाउन्ड्रीवाल के निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इसमें बोर्ड द्वारा 6 करोड़ बजट रेलवे को मुहैया करा दिया है। पहले चरण में तीन करोड़ सेंशन हुआ था, बाद में इसको बढ़ाकर 11 करोड़ किया गया, मौजूदा समय में बोर्ड द्वारा आगरा मंडल के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों के लिए 18 करोड़ रुपये का बजट सेंशन कर दिया है। इसमें बाउन्ड्रीवाल के काम को जनवरी 2014 से शुरू कर दिसम्बर 2014 तक पूरा किया जाना है। इसमें आगरा मंडल के सभी स्टेशनों के ट्रैक पर बाउन्ड्रीवाल का निर्माण किया जाना है। भूपिन्दर ढिल्लन, पीआरओ रेलवे आगरा मंडल आगराट्रैक पर बाउन्ड्रीवाल के निर्माण के लिए 18 करोड़ का बजट बोर्ड द्वारा सेंशन किया है। इसमें 6 करोड़ प्राप्त हो चुका है। इसमें बिचपुरी से ईदगाह तक बाउन्ड्री का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा आगरा कैंट से राजामंडी पश्चिम दिशा की ओर कार्य चल रहा है। दिसम्बर 2014 तक इसे पूरा करना है.

Posted By: Inextlive