गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज छठा दिन है और भारतीय खिलाड़ियों का मंगलवार को भी शानदार प्रदर्शन देखा जा रहा है। पुरुषों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत की ओर से खेल रहे अमित पंघाल और नमन तंवर विरोधी टीम को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।


अमित ने सेमीफाइनल में जगह बना ली पुरुषों की 46-49 किलोवर्ग की मुक्केबाजी में अमित तंवर ने विरोधी टीम को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल-4 में स्कॉटलैंड के अकील अहमद को 4-1 से हराया। इस मैच में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। शुक्रवार को सेमीफाइनल में अब अमित का सामना युगांडा के जुमा मीरो से होगा। बता दें कि मीरो ने क्वार्टर फाइनल-3 में केन्या के शाफी हसन को मात देकर अंतिम-4 में जगह बनाई है। नमन ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली


इसके अलावा भारत की तरफ से पुरुषों की मुक्काबाजी प्रतियोगिता में खेल रहे नमन तंवर ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने समोआ के फ्रैंक मासो को 5-0 से मात दी और इस मुकाम को हासिल किया। बता दें कि दोनों मुक्केबाजों ने भारत के लिए एक पदक सुनिश्चित कर दिया है, क्योंकि अंतिम चौथे चरणों में उनको मंच पर एक पदक देने का आश्वासन दिया जाता है।दोनों खिलाड़ियों के लिए मुश्किल गेम

दोनों भारतीय मुक्काबाजों के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना आसान नहीं था। अगर अमित की बात करें तो उन्होंने भले ही क्वाटर फाइनल में जीत हासिल कर ली, लेकिन उन्हें स्कॉटलैंड की तरफ से खेल रहे अकील से कड़ी टक्कर मिली। इसके अलावा अगर नमन की बात करे तो 19 वर्षीय भारतीय ने अपने लंबी हाइट, पॉवर और हैंड स्पीड का पूरा फायदा उठाया और सामोआ की तरफ से खेल रहे खिलाड़ी को धुल चटा दी।

Posted By: Mukul Kumar