कानपुर।  बिल्हौर के ददिखा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में छह महीने के मासूम की मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसी पर जमीनी विवाद में मासूम की हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ग्रामीणों ने परिजनों पर ही बेटे की हत्या का शक जताया है। वहीं पुलिस का मानना है कि बच्चे की बीमारी से मौत हुई है। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पड़ोसी पर हत्या का आरोप: पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप बिल्हौर के ददिखा गांव निवासी अरविंद प्राइवेट जॉब करता है। परिवार में पत्नी व दो बेटे हैं। जिसमें एक बेटा छह महीने का था। पत्नी का आरोप है कि काफी दिनों से उनका पड़ोसी अनुज जमीन को लेकर उनसे रंजिश रखता है। उसका आरोप है कि दोपहर में अनुज उसके घर में घुसकर मारपीट करने लगा। अनुज ने उसको पीटते हुए उसके हाथ से बच्चे को छीन लिया और जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। 

ग्रामीणों ने परिजनों पर हत्या का शक जताया: जबकि ग्रामीणों का कहना है कि दंपति शराब के लती हैं। दोनों अक्सर झगड़ा करने के बाद अपने बच्चों को पीटते हैं। शनिवार को भी बच्चों की मां बड़े बेटे को पीटकर उसे रस्सी से बांध रही थी, जिसका ग्रामीणों के साथ अनुज ने विरोध किया था। ग्रामीणों का मानना है कि बच्चे की या तो बीमारी से मौत हुई है या उसको खुद परिजनों ने मार दिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि  जांच कर शव को पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया है। 

 पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव: जब परिजनों से बच्चे का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया था तो उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद भी बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट से पता चलेगा कि उसकी हत्या हुई है या बीमारी से मौत हुई है। अगर हत्या की पुष्टि होती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: ब्लैकमेलिंग: रुपये न देने पर अश्लील तस्वीरें फेसबुक पर शेयर करने की धमकी

ये भी पढ़ें: खूंटी में पुलिस की दबिश के कारण नहीं दिखे पत्थलगड़ी समर्थक

Posted By: Swati Pandey