Jamshedpur: सिटी में सैटरडे को आरटीई इंप्लीमेंटेशन को लेकर एक बार फिर से प्राइवेट स्कूल और डिस्ट्रिक एजुकेशन ऑफिस के बीच मीटिंग बुलाई गई. इसमें डीएसई अभय कुमार शंकर एडीपीओ और डिफरेंट प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने पार्टिसिपेट किया.

 डीएसई ने सभी प्राइवेट स्कूलों को आरटीई के तहत बीपीएल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 25 परसेंट रिजर्वेशन सीट्स पर गरीब बच्चों को जल्द से जल्द एडमिशन लेने की बात कही।

Submit किए data
प्राइवेट स्कूलों से 25 परसेंट रिजर्वेशन में लिए गए एडमिशन की डेटा मांगी गई थी। लेकिन अधिकतर के पास डेटा अवेलेबल नहीं थे। टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय और डिमना रोड स्थित आरवीएस एकेडमी ही ऐसे हैं जिन्होंने आरटीइ का पालन किया है।

कहीं से भी ढूंढ कर लाएं बच्चों
एडीपीओ प्रकाश कुमार ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को एडवर्टिसमेंट के जरिए आसपास के स्लम एरिया में लोगों के बीच अवेयरनेस फैलानी चाहिए। अगर फिर भी सीट्स खाली रहें तो एरिया से भी स्टूडेंट्स को ढूंढ कर एडमिशन करवाया जा सकता है। उधर यह भी कहा गया कि जून तक बीपीएल बच्चों का वेट किया जाएगा। इसके बाद इन सीट्स को जनरल स्टूडेंट्स से फील किए जाएंगे। सभी प्राइवेट स्कूलों को डीएसई द्वारा अश्योरिटी दी गई की उन्हें लास्ट इयर बीपीएल बच्चों का फंड जल्द ही अवेलेबल करवाया जाएगा।

'जून तक किसी भी हाल में प्राइवेट स्कूलों को 25 परसेंट रिजर्वेशन सीट्स में एडमिशन लेना है। अगर कोई भी बीपीएल पेरेंट्स एडमिशन के लिए स्कूल जाता है तो उन्हें डायरेक्ट एडमिशन देना होगा.'
अभय शंकर कुमार,  डीएसई

'सीट्स खाली है तो स्कूल को आस पास के एरिया के गरीब बच्चों को बुला कर सीट्स फुल करना होगा.' 
प्रकाश कुमार, एडीपीओ
'हमारे स्कूल ने 25 परसेंट रिजर्वेशन सीट्स पर बच्चों का एडमिशन ले लिया है.'
वीणा तलवार, प्रिंसिपल आरवीएस

Report by: neha.verma@inext.co.in

Posted By: Inextlive