सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का जीवनकाल बढ़ाने की लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है। रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी मुताबिक इस महीने इसका परीक्षण किया जाएगा।

तीसरे हफ्ते में ओडिशा के चांदीपुर के टेस्ट रेंज में होगा
वडोदरा (पीटीआई)। सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का जीवनकाल को बढ़ाने को लेकर हाल ही में ब्रह्मोस एयरोस्पेस के प्रमुख सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि इसका परीक्षण किया जाएगा। यह परीक्षण जुलाई के तीसरे हफ्ते में ओडिशा के चांदीपुर के टेस्ट रेंज में होगा। सुधीर मिश्रा ने कहा कि परीक्षण का मुख्य उद्देश्य इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की जिंदगी 10 साल से लेकर 15 साल तक बढ़ाना है।

नए संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कही ये बात

सुधीर कुमार मिश्रा ने यह बात हाल ही में वडोदरा में लार्सन एंड टूब्रो की रक्षा इकाई के नए संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कही है। उन्होंने नए संयंत्र की खासियत को बताते हुए कहा कि संयत्र में मिसाइल के स्टोरेज, ट्रांसपोर्टेशन और लांच के कैनिस्टर का निर्माण किया जाना है।  बता दें कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत के रक्षा शोध और विकास संगठन (डीआरडीओ) व रूस के एनपीओएम का संयुक्त उपक्रम है।

'ब्रह्मोस' का परीक्षण हुआ सफल, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का निशाना है अचूक

बरेली में भी तैनात होंगे ब्रह्मोस से लैस सुखोई एयरक्राफ्ट

 

 

Posted By: Shweta Mishra