PATNA/BUXAR : दानापुर-मुगलसराय रेलखण्ड पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस का इंजन अचानक बोगी से अलग हो गया। गनीमत था कि उस ट्रेन की स्पीड कम थी नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। इस घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस वजह से इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन भी ठप हो गया।

कपलिंग टूटने से हुआ हादसा

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल दिलदारनगर से बक्सर के लिए आ रही थी। भदौरा स्टेशन आने से पहले कुछ शरारती तत्वों द्वारा चेनपु¨लग कर दी। जिससे ट्रेन की गति कुछ कम हो गई थी। इतने में ट्रेन के इंजन का कप¨लग टूट गया। इंजन बोगी को छोड़ अलग दौड़ने लगा।

Posted By: Inextlive