पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और ब्रजेश ठाकुर के दर्जन भर ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी। पटना मुजफ्फरपुर बेगूसराय और मोतिहारी में सीबीआई की नौ घंटे तक चली तलाशी।

patna@next.co.in
PATNA : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड में सीबीआई ने कार्रवाई तेज कर दी है। कार्रवाई इतनी तेज हुई की ब्रजेश ठाकुर से लेकर पूर्व समाज कल्याण मंत्री और उनके रिश्तेदार तक कांप गए। सीबीआई ने शुक्रवार को ब्रजेश ठाकुर और मंजू वर्मा के कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में सीबीआई ने सभी ठिकानों का चप्पा-चप्पा खंगाल डाला। इस दौरान सीबीआई ने कई अहम दस्तावेज और आपत्तिजनक सामान जब्त किया।
12 जगहों पर बोला धावा
सीबीआई मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास, बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर स्थित पैतृक आवास तथा ब्रजेश ठाकुर के मुजफ्फरपुर के साहू रोड स्थित आवास, अखबार का दफ्तर, बालिका गृह, होटल आरएम पैलेस और पैतृक गांव तक को खंगाला गया। पटना के बुद्ध मार्ग स्थित अखबार प्रात: कमल के दफ्तर की तलाशी में सीबीआई को कई आपत्तिजनक सामान हाथ लगे हैं।
रश्तेदारों का घर भी खंगाला
सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर की बहन अर्चना अनुपम और बहनोई रितेश अनुपम के सिकंदरपुर के आवास, ब्रजेश के एकाउंटेंट के बावन बीघा के मकान, ब्रजेश के अखबार प्रात: कमल के कार्यकारी संपादक सुमन शाही के नंद विहार कॉलोनी स्थित आवास को भी खंगाला। इसके अलावा जेल भेजे गए सीपीओ रवि रोशन के खबरा के घर के साथ-साथ ब्रजेश के पैतृक गांव पचदही स्थित मकान में भी सीबीआई ने छापेमारी की।
9 घंटे होती रही सवालों की बौछार
सीबीआई की टीम ने मंजू वर्मा और उनके पति से नौ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान दोनों पर सीबीआई ने सवालों की बौछार की। सीबीआई की टीम मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास में सुबह करीब साढ़े सात बजे पहुंची और शाम पांच बजे तक तलाशी ली। मंजू वर्मा के सरकारी आवास पर सीबीआई के अधिकारियों ने उनके मंत्रित्वकाल में आप्त सचिव रहे अमरेश कुमार अमर और उनकी सीडीपीओ पत्नी पूनम कुमारी को बुलाकर इन दोनों से भी करीब तीन घंटे पूछताछ की। पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों को अपने साथ सीबीआई के दफ्तर भी ले गई। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए लाया गया है।

यहां हुई छापेमारी

पटना
* पूर्वमंत्री मंजू वर्मा के 6 स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास
* ब्रजेश ठाकुर के प्रात: कमल अखबार के बुद्धा मार्ग स्थित ब्यूरो ऑफिस
* पाटलिपुत्रा थानाक्षेत्र के गोंसाईटोला स्थित कनोडिया सदन में समाज कल्याण विभाग के काउंसिलर सुनील झा का आवास

मुजफ्फरपुर

* ब्रजेश ठाकुर के साहू रोड स्थित आवास, एनजीओ और अखबार के दफ्तर
* ब्रजेश के साहू रोड स्थित होटल आरएम पैलेस
* ब्रजेश के एकाउंटेंट के बावन बीघा स्थित आवास
* ब्रजेश ठाकुर की बहन अर्चना अनुपम व बहनोई रितेश अनुपम के सिकंदरपुर स्थित आवास
* मधु के पुरानी गुदरी छोटी मजार स्थित घर
* ब्रजेश ठाकुर के अखबार प्रात: कमल के कार्यकारी संपादक सुमन शाही के बरूराज स्थित पैतृक आवास
* सुमन शाही के नंद विहार कॉलोनी स्थित निजी आवास
* सीपीओ रवि रोशन के खबरा स्थित आवास
* ब्रजेश ठाकुर व उसके चचेरे भाई रमेश ठाकुर के पैतृक गांव पचदही स्थित आवास बेगूसराय
* चेरिया बरियारपुर स्थित मंजू वर्मा के पैतृक आवास पर मोतिहारी
* रवि रोशन के पैतृक आवास पर

बारिश और भूस्खलन और से बिगड़े केरल के हालात, नेवी ने अब तक 55 लोगों को निकाला सुरक्षित

केरल में भारी बारिश से भूस्खलन और बाढ़, 24 घंटे में 26 की मौत

Posted By: Mukul Kumar