Gorakhpur : पोस्टल डिपार्टमेंट ने ब्रांच पोस्ट मास्टरर्स बीपीएम को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी है. अगले महीने तक सभी ब्रांच पोस्ट मास्टर्स हाईटेक हो जाएंगे. ब्रांच पोस्टमास्टर्स 'आईसीटी डिवाइस विथ नेट बुक सॉल्यूशन' पॉल्म टॉप से लैस होंगे. पोस्टल डिपार्टमेंट ने इसकी ट्रेनिंग भी शुरू करा दी है.


537 बीपीएम होंगे हाईटेक सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, गोरखपुर मंडल के कुल 537 ब्रांच पोस्ट ऑफिसेज को पूरी तरह से हाईटेक किया जाएगा। इसके अलावा इन ब्रांच पोस्ट ऑफिस में तैनात ब्रांच पोस्ट मास्टर को पाल्म टॉप दिया जाएगा। पोस्टल डिपार्टमेंट के एसएसपी आलोक ओझा ने बताया कि पोस्टल डिपार्टमेंट ने ब्रांच पोस्ट ऑफिसेज को हाईटेक बनाने के लिए जितने भी एक्यूपमेंट्स है, उनके टेंडर कंप्लीट कर लिए गए हैं। अगले कुछ दिनों में सभी एक्यूपमें्टस आ जाएंगे। इन एक्यूपमेंट्स से लैस होंगे ब्रांच पोस्ट ऑफिसेज


एसएसपी आलोक ओझा ने बताया कि कस्टमर्स की सुविधा के लिए ब्रांच पोस्ट ऑफिसेज में डिजीटल कैमरा, सोलर पैनल, टू डी इमेजर विथ सिग्नेचर, स्केनिंग एंड डॉक्यूमेंट्स स्केनिंग, फिंगर प्रिंट, स्मार्ट कार्ड, मैगनेटिक स्ट्रिप्स, रीडर एंड राइटर डिवाइस लगाए जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल थर्मल प्रिंटर और थर्मल प्रिंटर थ्रू ब्लू टूथ एंड यूएसबी ऑप्शन से लैस किया जाएगा। शुरू हो गई ट्रेनिंग

उन्होंने बताया कि ये जितने भी एक्यूपमेंट्स हैं वे 'जियो स्टेशनरी सेटेलाइटÓ लिंक से कनेक्ट रहेंगे। ये सभी एक्यूपमेंट्स मल्टी नेशनल ब्रांड के हैं। अगले कुछ दिनों में ये सभी एक्यूपमेंट्स एसएसपी ऑफिस में आ जाएंगे। उसके बाद गोरखपुर मंडल के सभी ब्रांच पोस्ट ऑफिसेज में लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। एक्यूपमेंट्स से रिलेडेट ट्रेनिंग भी शुरू करा दी गई है। गोरखपुर मंडल के 537 ब्रांच पोस्ट ऑफिसेज को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। 'आईसीटी डिवाइस विथ नेट बुक सॉल्यूशन' से इसे लैस किया जाएगा। इसके अलावा बीपीएम की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है।आलोक ओझा, एसएसपी, पोस्टल डिपार्टमेंट

Posted By: Inextlive