Patna: Branded सामान लोग आंख मूंदकर खरीदते हैं use करते हैं. वो फिर cosmetics हो या फिर खाने-पीने का. लोग मानते हैं कि branded है तो original होगा pure होगा. पर जिस तरह से शहर में branded showrooms में नकली सामान को लेकर लगातार छापे पड़ रहे हैं उसे देख तो यही लगता है कि अब ब्रांडेड भी 'फूंक-फूंक' कर खरीदना होगा.

 

डुप्लीकेट सामान बेचने वालों का बोलबाला 
Branded सामान से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। आप भी खरीदने से पहले एक बार जरूर देख लीजिए, ऐसा न हो कि फायदा करने के बदले यह नुकसान कर जाए। परचेजिंग करने के लिए आप चाहें छोटे मार्केट में जाएं या फिर शहर के बड़े मॉल में, कहीं भी डुप्लीकेट सामान से पाला पड़ सकता है। हर जगह डुप्लीकेट सामान बेचने वालों का बोलबाला है। ऐसे में आपको खुद अलर्ट रहना होगा और यह जानना होगा कि डुप्लीकेट सामान की पहचान कैसे करें। अगर परचेजिंग में सावधानी नहीं बरते तो हर बार आप ठगे जाएंगे। दुकानों में रेड डालकर आखिर कब तक डुप्लीकेट सामान बेचने वालों को रोका जा सकता है।

जहां जाइएगा वहीं पाइएगा
जी हां, डुप्लीकेट सामान बेचने के मामले में अपना शहर अव्वल है। आप जहां भी परचेजिंग करने जाइए वहीं डुप्लीकेट सामान की भरमार है। लोग फेमस मार्केट और बड़े मॉल में मार्केटिंग करने जाते हैं लेकिन कुछ समय से डुप्लीकेट सामान को लेकर बड़े सुपर मार्केट में भी रेड हुई और डुप्लीकेट सामान पकड़े गए। इसके बाद से तो लोगों का विश्वास ही टूटने लगा। विशाल मेगामार्ट में भी 24 मई को हिन्दुस्तान यूनिलीवर की ओर से रेड कर करीब पांच लाख के डुप्लीकेट कॉस्मेटिक्स पकड़े गए। वहीं 25 अप्रैल को जी साहेब सुपर मार्केट में भी छापेमारी कर लाखों रुपए के डुप्लीकेट सामान बरामद किए गए थे। इससे पहले भी नाइन टू नाइन सुपर मार्केट में रेड कर प्रॉक्टर एण्ड गैम्बल कंपनी के डुप्लीकेट ओले क्रीम भारी मात्रा में पकड़े गए थे। इन छापेमारी में पकड़े गए काउंटरफिट सामानों से यह पता चल जाता है कि किस तरह नकली चीजों ने अपनी पहुंच बड़े मार्केट में भी बना ली हैं।

अबतक करोड़ों के माल जब्त
पूरे बाजार पर नकली माल का कब्जा है। कॉस्मेटिक्स की ही बात करें तो सिर्फ हिन्दुस्तान यूनिलीवर की ओर से ही जनवरी महीने से अबतक 30 से अधिक छापेमारी की गई है, जिसमें करोड़ों के सामान बिहार में जब्त किए गए हैं। वहीं सिर्फ पटना में ही इस दौरान 11 जगहों पर छापेमारी की गई है, जिसमें कई बड़े हॉलसेलर से लेकर मार्केट कांप्लेक्स शामिल हैं। इतना होने के बाद भी यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसके अलावा भी कई ऐसे बाजार हैं जहां खुलेआम डुप्लीकेट सामान बेचे जा रहे हैं और पब्लिक से प्राइस के नाम पर अलसी के  दाम लिए जा रहे हैं. 

बनने से packing तक
पटना डुप्लीकेट चीजों के कारोबारियों का गढ़ बन चुका है। इस शहर को किसी भी कंपनी का सामान बना लेना और उसकी पैकिंग कर मार्केट में सप्लाई करने में महारथ हासिल है। पिछले महीने खाजेकलां थाना क्षेत्र में कॉस्मेटिक बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी गई थी। पटना सिटी एरिया में कई जगहों पर ऐसे फेक प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है। रैपर से लेकर ट्यूब सहित सारी चीजें अवेलेबल हो जाती हैं। लाख कोशिश के बाद भी इनपर रोक नहीं लग सकी है।  

फंसने से ऐसे बचें
- किसी कंपनी का प्रोडक्ट खरीदते वक्त होलोग्राम देख लें।
-प्रोडक्ट पर दिए बार कोड का मिलान जरूर कर लें।
-प्रोडक्ट का एक बैच कोड होता है उसका भी मिलान कर लें।
-बाहर देशों के बने प्रोडक्ट की विशेष जांच कर लें, अगर ऐसे प्रोडक्ट्स पर उस कंपनी जो इंर्पोट, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूट करती है, उसका डिस्क्रिप्शन नहीं है तो नहीं खरीदें।
-पेन या स्केचपेन से लिखे एमआरपी वाले प्रोडक्ट्स खरीदने से बचें।
-कंपनी रैपर पर बैच नम्बर, एमआरपी वगैरह खुद प्रिंट करती है, अगर किसी प्रोडक्ट पर बाहर से स्टीकर लगा है तो उसे परचेज करने से बचें।
-कुछ प्रोडक्ट्स पर उसके नाम की स्पेलिंग, डिजाइन, कलर बदल दिए जाते हैं, ऐसे प्रोडक्ट्स नहीं खरीदें।
-डुप्लीकेट प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपके चेहरे व स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।
-प्रोडक्ट पर कस्टमर केयर का नम्बर होता है उसपर अपना कंप्लेन दर्ज करवा सकते हैं। उस एजेंसी को भी कॉल कर सकते हैं जो इन गतिविधियों पर नजर रखती है।
-कोशिश करें कि प्रोडक्ट ऑथराइज्ड डीलर से ही खरीदें।
-ज्यादा छूट या ऑफर के नाम पर ठगे जा सकते हैं विशेष जानकारी के लिए कंपनी के हेल्प लाइन नम्बर पर पर कॉल कर सकते हैं।

पटना में यहां हुई छापेमारी
4 जनवरी 13 शाहपुर थाना - हाऊस ऑफ ठाकुर रणविजय सिंह-  300000 रुपए
8 जनवरी - खाजेकलां - कॉस्मेटिक शॉप - 400000 रुपए
24 जनवरी - जक्कनपुर - कॉस्मेटिक शॉप -242850 रुपए
12 फरवरी -पीरबहोर- कॉस्मेटिक शॉप आफ रूपेश भारती - 2948000 रुपए
27 फरवरी- सिटी चौक -कंगन स्टोर, होलसेलर गोडाउन- 933343 रुपए
5 मार्च - मेंहदीगंज थाना - होलसेलर शॉप -4148400 रुपए
25 अप्रैल- बुद्धा कॉलोनी- जी साहेब सुपर मार्केट- 2,860000 रुपए
27 अप्रैल- बुद्धा कॉलोनी - दीप लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, रतन इंक्लेव- 4,650000 रुपए
15 अप्रैल- मेंहदीगंज- संगम कॉस्मेटिक शॉप एंड पल्लवी श्रीनगर स्टोर- 3302291 रुपए
17 अप्रैल- नौबतपुर - दीपक जेनरल स्टोर- 879027 रुपए
30 अप्रैल- खाजेकलां- फेक कॉस्मेटिक फैक्ट्री-66,20000 रुपए
8 मई - बिक्रम - संजय श्रीनगर स्टोर, राजू कॉस्मेटिक शॉप-600000 रुपए
10 मई - बिहटा - प्रिंस कॉस्मेटिक शॉप एण्ड हॉल सेलर - 240000 रुपए
24 मई - कोतवाली - विशाल मेगामार्ट - 500000 रुुपए
(पुलिस की हेल्प से हिन्दुस्तान लीवर की ओर से पटना में की गई रेड के आंकड़े)

हर चीज में है नकली 
सिर्फ कॉस्मेटिक ही नहीं हर ब्रॉडेड चीज का डी माल बाजार में उतार दिया गया है। चाहे चश्मा हो या घड़ी। पुलिस कई बार रेड कर टाइटन की घडिय़ां और रेबैन का चश्मा भी बरामद कर चुकी है। पुलिस सिर्फ रेड करती है वह भी तब जब कंपनी की ओर से कंप्लेन आती है। यहां तक कि पुलिस ने नकली जर्दा भी बरामद किया था, जो कंपनी बंद हो चुकी थी उसका माल भी अबतक बेचा जा रहा था। इसका खुलासा तब हुआ जब न्यू मार्केट में रेड की गई। न्यू मार्केट में ही रेड कर ब्राडेड कंपनियों की घडिय़ां बरामद की गई थीं। इसके अलावा पीरबहोर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने नकली घडिय़ां और चश्मा बरामद की थी। ब्रांडेड के नाम पर पब्लिक को बेवकूफ तो बनाया जा रहा साथ ही उन कंपनियों को भी करोड़ों का नुकसान हो रहा। यह एक बड़ा खेल है जिसके पीछे बड़े बड़े मास्टर माइंड लगे हैं।

 

Posted By: Inextlive