अगर हर लड़की सृष्टि की तरह बोल्ड बन जाए तो फिर पुलिस की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. लफुए भी छेडऩे से पहले हजार बार सोचेंगे...


छेड़खानी कर रहे लफुए की खूब की धुनाई
कराटे सीखने का सही टाइम पर किया यूज 

चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर में सृष्टि ने छेड़खानी कर रहे एक लफुए की ऐसी धुनाई की कि वह हमेशा याद रखेगा। सृष्टि ने उस लफुए को सरे बाजार पीटा ही नहीं, बल्कि उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। लफुए के खिलाफ चौक थाना में मामला दर्ज किया गया है। उसने पुलिस को बताया कि लड़के ने कोचिंग की सीढ़ी पर चढ़ते समय बदतमीजी की थी, इसलिए उसकी पिटाई करनी पड़ी।

गले पर हाथ रख दिया
दरअसल, कोचिंग करने जा रही सृष्टि का बैग उस लफुए छीनने की कोशिश की। जब वह इसमें सफल नहीं हो पाया, तो सृष्टि के गले पर हाथ रख दिया। इसके बाद जो भी हुआ, उसे हर किसी ने देखा। सृष्टि ने उस लड़के का हाथ मरोड़कर बाहर धकेल दिया। इसके बाद वह अपने कराटे एक्शन में आ गई और एक के बाद एक घूसे जडऩे शुरू कर दिए। लोगों ने भी सृष्टि का साथ दिया।

भाई छोड़कर गया ही था कि
बाईपास थाना क्षेत्र के चैनपुरा की रहने वाली सृष्टि अपने भाई के साथ कोचिंग गई थी। भाई उसे बाइक से उतार कर चला गया। इसके बाद सृष्टि सीढ़ी होकर कोचिंग जाने लगी। अपनी फ्रेंड प्रियंका के साथ सृष्टि कुछ ही सीढ़ी चढ़ी थी कि एक लड़का पीछे से उसका बैग खींचने लगा। पहले तो उसे लगा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जब तक वह संभलती, लफुए ने उसकी गर्दन पर हाथ रख दिया. 

पीयू-डीडीई से कर रही है बीकॉम
पीयू-डीडीई की बी कॉम पार्ट टू की स्टूडेंट सृष्टि की फ्रेंड प्रियंका को भी पता नहीं था कि वह कराटे जानती है और इस हद तक किसी को पीट सकती है। सृष्टि बाईपास थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी संतोष कुमार की बेटी है। उसने कई साल पहले कराटे का कोर्स किया था। जब वह येलो बेल्ट तक पहुंचने वाली थी, तब उसका एक पांव फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद से उसने कराटे छोड़ दिया। इस घटना के बाद चौक थाना में सृष्टि की बहादुरी की ही चर्चा है। चौक थाना के एसएचओ पुष्कर कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम अखिलेश वर्मा, पिता सुरेंद्र प्रसाद, खाजेकलां थानांतर्गत हरनाहा टोला बताया है.

Posted By: Inextlive