वेस्टइंडीज क्रिकेट फैंस में इन दिनों आर्इसीसी के लिए काफी नाराजगी है। विंडीज कप्तान को धीमी आेवर गति के चलते एक मैच के लिए बैन किया गया था। एेसे में उनकी आर्इसीसी से गुजारिश है कि आेवर रेट को लेकर आर्इसीसी ने जो नियम बनाए हैं उसमें बदलाव किया जा सके।


कानपुर। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ग्राॅस इसलेट में खेला गया तीसरा टेस्ट मेहमान इंग्लैंड ने 232 रन से जीत लिया। विंडीज टीम को इस मैच में मिली हार की वजह उनके कप्तान जेसन होल्डर का न खेलना था। होल्डर पर दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के चलते आईसीसी ने एक मैच के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद विंडीज फैंस ने आईसीसी से ओवर रेट के नियम में बदलाव की गुजारिश की है। ओवर रेट के चलते कप्तान को दोषी ठहराए जाने का नियम साल 2003 में लागू किया गया था। अब कोई भी टीम ओवर रेट का उल्लंघन करती है तो कप्तान को इसकी सजा भुगतनी पड़ती है।जानिए क्या होता है ओवर रेट


दो टीमें जब कोई इंटरनेशनल मैच खेलती हैं तो उस मैच की अवधि पहले तय कर दी जाती है। टेस्ट, वनडे और टी-20 के लिए अलग-अलग सीमा होती है। आईसीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टेस्ट मैच में एक घंटे में 15 ओवर खत्म करने होते हैं। वहीं वनडे की बात करें तो एक पारी को 210 मिनट में खत्म करना अनिवार्य होता है, जबकि टी-20 में ये समय सीमा घटकर सिर्फ 90 मिनट रह जाती है। इसके अलावा आईसीसी ने टीमों को कुछ अतिरिक्त समय भी दिया है। इसमें इंजरी टाइमआउट, डीआरएस रिव्यू, साइटस्क्रीन प्राॅब्लम, लंबा ड्रिंक्स ब्रेक, मौसम खराब या अन्य कोई वजह। इन सभी के लिए भी निर्धारित समय होता है। अब जब बाॅलिंग टीम पहले से निश्चित समय पर पूरे ओवर नहीं फेंक पाती है तो फील्डिंग टीम के कप्तान पर धीमी ओवर गति का चार्ज लगता है। जिसके चलते कप्तान पर मैच फीस में कटौती से लेकर एक मैच क बैन तक लगाया जा सकता है।सबसे ज्यादा विंडीज टीम ने तोड़े नियमसाल 2003 में बने नए नियम के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा बार नियम तोड़ती पाई गई। क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी के अनुसार, विंडीज टीम ने पिछले 16 सालों में कुल 45 बार ओवर रेट नियम तोड़ा है। इस दौरान टीम कुल 88 ओवर पीछे रही। इस लिस्ट में दूसरा नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आता है, जिसने 32 बार नियम तोड़ा इस दौरान उनकी टीम 69 ओवर पीछे रह गई। अब तीसरे नंबर पर टीम इंडियसा है जिसने 27 बार ओवर ब्रीच किया, जिसमें 66 ओवर पीछे रहे।गांगुली सबसे ज्यादा लेट होने वाले भारतीय कप्तान

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम सबसे ज्यादा लेट होने का रिकाॅर्ड है। पोंटिंग ने कुल 287 मैचों में कप्तानी की इस दौरान वह सबसे ज्यादा 36 ओवर पीछे रहे। वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने 286 मैचों में कप्तानी कर 34 ओवर शाॅर्ट रह गए। अब भारतीय कप्तान की बात करें तो इस लिस्ट में टाॅप पर सौरव गांगुली। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने 2003 के बाद 64 मैचों में कप्तानी की जिसमें 31 ओवर वह पीछे रहे। आपको बता दें सबसे कम ओवर शाॅर्ट रहने का रिकाॅर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 129 मैचों में कप्तानी की है जिसमें सिर्फ एक ओवर वह पीछे रहे।वो कप्तान जिन्होंने नहीं तोड़ा ओवर रेट नियम -

कप्तानटीममैचों में कप्तानी
अजगर अफगानअफगानिस्तान95
मुश्फिकुर रहमानबांग्लादेश94
पीटर बोरननीदरलैंड68
राॅस टेलरन्यूजीलैंड47
मोहम्मद नबीअफगानिस्तान40
नवरोज मंगलअफगानिस्तान35
इरविंग रोमेनबरमूडा34
ट्रेंट जाॅनस्टनआयरलैंड32
मोहम्मद हफीजपाकिस्तान32
आशीष बगईकनाडा31
कोलिंस ओबुयाकेन्या27
जो रूटइंग्लैंड27
हाशिम अमलासाउथ अफ्रीका25
रोहित शर्माभारत25

रेडियो पर सुना हार रही है टीम, टैक्सी पकड़ अस्पताल से सीधे मैदान पहुंच गया खेलनेजब श्रीलंका को हराने के लिए भारत-पाक क्रिकेटर एक टीम में खेले

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari