Bareilly: खाने के लिए ब्रांडेड सामान खरीद रहे हैं तो भी अलर्ट रहिए. खाद्य आपूर्ति विभाग ने 12 जून को कई शॉप पर छापे मारकर खाद्य एवं पेय पदार्थों के नमूने लिए थे. निराशाजनक बात है कि वे सभी नमूने जांच में फेल हो गए. अब उन शॉपकीपर्स पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.


ADM City की कोर्ट में पेशीशहर में मिल रहे खाद्य पदार्थों में मिलावट का दौर जारी है। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने 12 जून को मॉडर्न ब्रेड, हारवेस्ट ब्रेड, ट्रॉपिकाना जूस के नमूने भरे थे। वहीं शिकायत मिलने पर गीता पैलेस स्थित दिनेश नमकीन की शॉप पर भी छापा मारा था। सभी नमूनों को सील करके खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने जांच के लिए लैब भेज दिया। थर्सडे को जो रिपोर्ट आई उसमें मॉडर्न ब्रेड, हारवेस्ट ब्रेड, ट्रॉपिकाना जूस और दिनेश नमकीन के बूंदी के नमूने फेल हो गए। खाद्य आपूर्ति विभाग के सहायक अधिकारी दर्पण मालपानी ने बताया कि नमूने फेल होने के बाद अब आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट को एडीएम सिटी की कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहां केस फाइल करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive