RANCHI: क्या फ्रूटी ब्रेड की कीमत 15 रुपए है? दिमाग तो नहीं खराब है. कल ही तो 10 में ले गई थी. 24 घंटे में दाम पांच रुपए बढ़ गए. ये बात कह कर कांटाटोली चौक पर ब्रेड लेने गई सुधा की दुकानदार से बहस होने लगी. इसके बाद जब दुकानदार ने रेट चार्ट दिखाया तो मजबूरन सुधा को महंगे दाम पर ब्रेड खरीदना पड़ा. सुधा जैसा ही कई लोगों को संडे की शाम में झटका लगा क्योंकि झारखंड बेकरी एसोसिएशन ने संडे को ही ब्रेड के बढ़े दामों को लागू करने का निर्णय लिया.


10 से सीधे हुआ 15rupee

संडे शाम से ही 10 रुपए की फ्रूटी ब्रेड 15 रुपए में और आठ की नार्मल ब्रेड 10 रुपए में मिलने लगी। वहीं 800 ग्राम की 16 रुपए की स्लाइस ब्रेड  20 रुपए में कस्टमर को मिली। ब्रेड के दाम बढ़ाने के पीछे बेकरी कंपनियां ने बढ़ती महंगाई का हवाला दिया है।

50% महंगा हुआ नाश्ता
मॉरिश बेकरी के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ब्रेड बनाने में लगनेवाले सामानों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए झारखंड बेकरी एसोसिएशन ने ब्रेड की कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया है। निर्णय के बाद ब्रेड 50 परसेंट तक महंगी हो गई है। ब्रेड में सबसे महंगा फ्रूटी ब्रेड हुआ है। यह पहले दस रुपए में मिलता था, लेकिन अब 15 रुपए में मिलेगा।

चार साल से नहीं बढ़ी थी कीमत
मॉरिश ब्रेड के सीनियर ऑफिशियल ने बताया कि आज से चार साल पहले ब्रेड के दाम बढ़े थे और उस समय से आज तक मैदा 1600 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हो गया है। दूसरे इंग्रेडिएंट्स के दाम भी बढ़ गए हैैं। डीजल के रेट भी इस दौरान काफी बढ़े हैं । ऐसे में जो स्थिति थी, उसमें ब्रेड का रेट बढ़ाना जरूरी था। क्योंकि ऐसा नहीं होता, तो ब्रेड बनानेवाली इकाइयां बंद होने के कगार पर पहुंच जातीं। हम मजबूरी में दाम बढ़ा रहे हैं, क्योंकि लंबे समय से हम लॉस में रन कर रहे थे।

Other states से कम है price
नाश्ता ब्रेड के एक ऑफिसर ने बताया कि झारखंड के लिए यह फिर भी राहत की बात है कि यहां दूसरे स्टेट से ब्रेड के दाम दो रुपए कम है। यूपी जहां सबसे ज्यादा मैदा बनता है,वहां भी इसके रेट ज्यादा हैं। हालांकि ब्रेड के रेट बढ़ाने के इस लॉजिक को मैदा और चीनी के होलसेलर खारिज करते हैं। वह कहते हैं कि फिलहाल चीनी और मैदा के रेट नहीं बढ़े हैं। डालडा भी महंगा नहीं हुआ है, ऐसे में बिन बादल बरसात सी ब्रेड के दाम बढ़ाने का ब्रेड मैन्यूफैक्चररर्स का निर्णय सही नहीं है।

1 .55 बढ़ा पेट्रोल
रांची की जनता को केंद्र सरकार ने भी झटका दिया है। संडे की आधी रात से पेट्रोल के दाम एक रुपए 55 पैसे बढ़ गए हैं। पहले 68.02 रुपए लीटर मिलनेवाला पेट्रोल अब 69.87 रुपए मिलेगा। पेट्रोल के दाम बढऩे की जहां पॉलिटिकल पार्टीज ने निंदा की है, वहीं बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों ने इसे दुखद बताया है। लोगों ने कहा कि जिस तरह से गवर्नमेंट दिन प्रतिदिन पेट्रोल की कीमत बढ़ा रही है, उससे तो आम आदमी का जीना मुहाल हो जाएगा। आमदनी तो उस हिसाब से बढ़ नहीं पा रही है।

Posted By: Inextlive