2 माह में एक भी कैब का नहीं हो सका रजिस्ट्रेशन

Meerut। दो माह पहले परिवहन विभाग द्वारा मेरठ में शुरू की गई मोटर कैब योजना दो माह बाद भी परवान नहीं चढ़ सकी है। आवेदकों के रुझान की कमी के चलते दो माह में विभाग में एक भी मोटर कैब कारजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। जिस कारण से विभाग अब इस योजना को बंद करने का मन बना रहा है।

किराये पर बाइक

विभाग से अनुमति मिलने के बाद मोटो कैब योजना के तहत टैक्सी की तर्ज पर मोटर बाइक को किराये पर चलाए जाने की योजना थी। इसमें चालक समेत और बिना चालक मोटर बाइक को किराये पर दिए जाने का विकल्प भी मौजूद था। बावजूद इसके दो माह में किसी भी आवेदक ने मोटर बाइक के संचालन में अपनी रुचि नहीं दिखाई।

मोटर कैब के लिए विभाग में रजिस्ट्रेशन खुले हुए हैं लेकिन अभी तक एक भी मोटर कैब का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है।

केपी मिश्रा, परमिट विभाग प्रभारी

Posted By: Inextlive