परिवार के साथ दो माह से मुंबई में बेटी के पास हैं रिटायर्ड न्यायमूर्ति

ALLAHABAD: शहर में आम पब्लिक का ही नहीं खास लोगों के घर भी सुरक्षित नहीं हैं। बेखौफ चोरों ने बुधवार रात की रिटायर्ड न्यायमूर्ति वीके मिश्रा के मकान का ताला तोड़कर घर में घुस गए। अंदर रखे नकद रुपए, जेवरात व कीमती सामान समेट कर चोर फरार हो गए। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।

नौकरानी से पूछताछ करेगी पुलिस

कैंट एरिया के ऑकलैंड रोड निवासी वीके मिश्र हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायमूर्ति हैं। करीब दो माह पहले वह मकान में ताला बंदकर परिवार के साथ मुंबई में रहने वाली बेटी के पास गए हुए थे। गुरुवार सुबह मकान के सामने रहने वाले अधिवक्ता की नजर रिटायर्ड न्यायमूर्ति के घर के टूटे हुए ताले पर पड़ी तो उन्होंने जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही इंस्पेक्टर कैंट आरएस रावत डॉग स्क्वॉयड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। पड़ताल के दौरान पुलिस ने देखा तो कमरों में रखी करीब तीन आलमारी व कुछ बाक्स के भी ताले टूटे हुए थे। देर शाम तक पुलिस यह पता नहीं कर सकी कि चोरी कितने रुपए की हुई है। अनुमान के मुताबिक पुलिस ज्वैलरी सहित लाखों की चोरी मान रही है। इंस्पेक्टर कैंट के मुताबिक मकान की रखवाली माली करता था। एक चाभी नौकरानी के पास है, जो कभी-कभी साफ सफाई के लिए आती थी। अब पुलिस उस नौकरी से पूछताछ करने की तैयारी में है।

Posted By: Inextlive