टीम इंडिया के खिलाफ तीहरे शतक के करीब कीवी कैप्टेन ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपने 5000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं.


कीवी कैप्टेन का नया रिकॉर्डन्यूजीलैंड टीम की डूबती नैया को पार लगाने वाले कीवी कैप्टन ने टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. मैक्कुलम ऐसा करने वाले 5वें कीवी बेट्समैन बन गए हैं. मैक्कुलम ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 84 टेस्ट मैच खेलें हैं. जिसमें उन्होंने 36 के एवरेज से 5031 रन बनाएं हैं. टेस्ट मैचों में मैक्कुलम के नाम 9 सेंचुरीज और 28 हॉफसेंचुरीज हैं. तीन और शानदार फॉर्मर कैप्टेंन्स
मैक्कुलम से पहले तीन कीवी कैप्टेन ये कारनामा पहले ही कर चुके हैं. कीवीज के लिए अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड फॉर्मर कैप्टेन स्टीफन फ्लैमिंग के नाम है. फ्लैमिंग ने अपने टेस्ट करियर में 7172 रन बनाएं हैं. फ्लैमिंग के बाद मार्टिन क्रो ने (5444) दूसरे स्थान पर है और जॉन राइट(5334) तीसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड टीम के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 17 सेंचुरीज क्रो ने लगाई हैं. इसके बाद राइट ने (12) नेथन एस्टल और रॉस टेलर ने (11) सेंचुरीज लगाई हैं. वहीं फ्लैमिंग ने 9 सेंचुरीज लगाई हैं पर उनके नाम सबसे ज्यादा 46 हॉफ सेंचुरीज का खिताब है.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma