CHAKRADHARPUR : जिला योजना पदाधिकारी जॉन जोसेफ बेंजामीन तिर्की ने बुधवार को सारंडा में विशेष प्रमंडल द्वारा निर्माणाधीन छह पुल निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा मनोहरपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में निणार्माधीन वृद्धा आश्रम भवन का भी निरीक्षण किया। चार पुलों के निर्माण में निरीक्षण के दौरान भारी गड़बड़ी पाई। कहीं निर्माण कार्य में गुणवत्ता नहीं दिखी, तो कहीं पुल निर्माण में लगाया जा रहा पत्थर निम्न स्तर का मिला। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को क्00 से क्फ्0 रुपए ही मजदूरी का ही भुगतान का मामला सामने आया है। कार्य स्थल पर योजना संबंधी बोर्ड नहीं लगाया गया था। वहीं सारंडा क्षेत्र के धोबिल नाला पर, राजाबेड़ा नाला जोजोगुटू के बुरुनाला, जोजोगुटू नाला एवं दुईयां के बुरुसाई नाला पर लगभग सवा दो करोड़ रुपए की लागत से विशेष प्रमंडल के मार्फत तीन-तीन स्पेन का पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। डीपीओ के निरीक्षण की खबर से ठेकेदारों ने पहले से ही निर्माण कार्य बुधवार को बंद कर रखा था। निर्माण कार्य में बाल मजदूरों को भी लगाया गया था। पुल के विंग वाल में लगाया गया पत्थर देख डीपीओ के साथ-साथ विभाग के सहायक अभियंता देवेन्द्र प्रसाद भी भड़क उठे और मौके पर उपस्थित ठेकेदार राज यादव को फटकार भी लगाई। अभियंता देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दुईया बुरुसाई नाला में घटिया पत्थर जोड़ा गया विंग वाल को तोड़ कर पुन: उत्तम क्वालिटी के पत्थर से बनाया जाएगा। साइट पर हमेशा अभियंता के न रहने के चलते ठेकेदार अभियंता को धोखे में रख निम्न स्तर का पत्थर का प्रयोग कर रहे है। इधर जिला योजना पदाधिकारी ने कहा कि पुल निर्माण कार्य में कम मजदूरी भुगतान की बात सामने आई है। पूर्ण मजदूरी भुगतान का निर्देश दिया गया है। योजना व निर्माण कार्य के स्तर आदि के बारे में जल्द रिपोर्ट बना कर उपायुक्त को सौंप दी जाएगी। निर्माण कार्य संतोषजनक नहीं है।

एनएच के किनारे मिला युवक का शव

घाटशिला थाना क्षेत्र के एनएच फ्फ् के स्थित कोंदर नाला के समीप एक युवक का शव बुधवार को पुलिस ने बरामद किया है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि दो तीन दिन पूर्व उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है। पुलिस को इसकी सूचना बुधवार की सुबह दी गई। गालूडीह एवं घाटशिला पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शव के पास एक आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम तमन्ना तांवा मूर्ति, लक्ष्मीनगर त्रिलाकुलम आंध्र प्रदेश है। पुलिस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है। प्रथम द्रष्टया में यह हत्या का मामला नजर आ रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार से ही शव वहां पड़ा था।

Posted By: Inextlive