खगडि़या रेल पुलिस ने शुक्रवार को शातिर महिला अटैची लिफ्टर चोर चंद्रकला को बेगूसराय से गिरफ्तार किया है.


patna@inext.co.inPATNA : खगडि़या रेल पुलिस ने शुक्रवार को शातिर महिला अटैची लिफ्टर चोर चंद्रकला को बेगूसराय से गिरफ्तार किया है. महिला का गिरोह देशभर में अटैची चोरी करने का काम करती थी. ऐसे में पटना रेल पुलिस को आशंका है कि पटना में हुए चोरी में भी चंद्रकला का हाथ हो सकता है. अटैची चोरी की कई बड़ी घटनाओं में बेगूसराय के लिफ्टरों का नाम आ चुका है. दो वर्षो में यहां के डेढ़ दर्जन लिफ्टरों को अन्य राज्यों की पुलिस गिरफ्तार कर ले जा चुकी है. गिरोहों में महिलाएं भी हैं.

कभी खाने के लिए थी मोहताज
करोड़ों रुपए के संपत्ति की मालकिन चंद्रकला कभी खाने के लिए मोहताज थी. उसने महज 15 वर्ष में ये संपत्ति जमा की है. बेगूसराय शहर और कोरिया गांव के अलावा मुंगेर व खगडि़या जैसे कई जिलों में उसके आलीशान मकान हैं. चंद्रकला ने मायके कोरिया गांव में 10 कट्ठा जमीन पर मार्केट एवं घर बनाया है. उसकी कीमत करोड़ों में है. चंद्रकला ने जब पेट पालने के लिए गलत रास्ता चुना तो पति ने विरोध किया.

Posted By: Manish Kumar