- बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय, मरूई के अध्यापक को किया सस्पेंड, बीईओ-पिंडरा को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने व टिप्पणी करने में प्राथमिक विद्यालय, मरूई के गुरुजी फंस गए हैं। बीएसए ने इसे गंभीरता से लेते हुए पिंडरा ब्लॉक के सहायक अध्यापक योगेंद्र पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीएसए जय सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक चित्र पोस्ट करना व कमेंट्स करना आपराधिक कृत्य है। बावजूद योगेंद्र ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की। ऐसे में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए योगेंद्र पाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बीआरसी आराजीलाइन से संबद्ध कर दिया है। प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी पिंडरा के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)अशोक कुमार सिंह को सौंपी गई है। उनसे जांच कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

Posted By: Inextlive