-एसएसपी ने ताश की पत्तों की तरह फेंटा, तीन महिला सीओ को नई जिम्मेदारियां

शहर की कानून व सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने को लेकर एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने शहर के ग्यारह सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें तीन महिला सीओ को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है। काफी वक्त से सीओ दशाश्वमेध रहीं स्नेहा तिवारी, सीओ सदर अंकिता सिंह और विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा में रहीं प्रीति देवी शामिल हैं।

कौन कहां गया

-सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ। अनिल कुमार सीओ कैंट

-राकेश कुमार नायक सीओ कैंट से पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा (ज्ञानवापी) बनाए गए

-अभिनव यादव पुलिस उपाधीक्षक अपराध से सीओ दशाश्वमेध बनाये गए

-सत्येंद्र तिवारी सीओ चेतगंज से सीओ भेलूपुर बनाये गए

-अयोध्या प्रसाद सिंह सीओ भेलूपुर से कार्यमुक्त हुए हैं

-अंकिता सिंह को सीओ सदर से सीओ चेतगंज की कमान दी गई

-प्रीति देवी को पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा से सीओ बड़ागांव बनाया गया है

-अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा से सीओ सदर बनाये गए

-भवनेश चिकारा पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय से पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा (काशी विश्वनाथ मंदिर/ ज्ञानवापी मस्जिद) बनाए गए

-स्नेहा तिवारी सीओ दशाश्वमेध से पुलिस उपाधीक्षक अपराध (एंटीरोमियो/ महिलासम्मान प्रकोष्ठ) बनाई गईं

-शफीक अहमद सीओ बड़ागांव से पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय भेजे गए हैं

Posted By: Inextlive