- संयुक्त व्यापार समिति की बैठक में सभी संगठन ने लिया निर्णय

शहर के प्रमुख औद्योगिक-व्यापारिक संगठनों की बैठक शुक्रवार को संयुक्त व्यापार समिति के बैनर तले हुई। इसमें ट्रैफिक जाम की समस्या, अतिक्रमण, जर्जर सड़क, पार्किंग व सीसी कैमरे की कमी को पूरा करने के अलावा व्यापारिक आयोग के गठन पर चर्चा हुई। डिसीजन लिया गया कि यदि इन समस्याओं का निदान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो फिर व्यापारी वर्ग सड़क पर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। यही नहीं, काशी में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन पर विरोध में बनारस बंद करने का आवाह्न किया जाएगा। तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मलेन के लिए अतिथि देवो भव के भाव से वातावरण बनाने एवं पूर्ण सहयोग करने का भी संकल्प व्यक्त किया। मीटिंग में महानगर उद्योग व्यापार समिति से प्रेमनाथ मिश्रा, अशोक जायसवाल, वाराणसी व्यापार मंडल से अजीत सिंह बग्गा, प्रमोद अग्रहरि, काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल से राजकुमार शर्मा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से संजय जायसवाल तथा महानगर उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक आरके चौधरी, संयुक्त व्यापार समिति से विपिन अग्रवाल, घनश्याम मिश्रा, निर्मल सिंह ने अपना पक्ष रखा।

Posted By: Inextlive