- वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन का हुआ वार्षिक महाधिवेशन

जीवन बीमा, रेलवे आदि विभागों में कर्मचारियों की कमी होती जा रही है और काम बढ़ता जा रहा है। सरकारी व सार्वजनिक एरिया में खाली पड़े करीब 24 लाख पदों पर नियुक्ति नहीं होने से बेरोजगारी बढ़ रही है। यही कारण है कि इससे देश में एक विरोधाभास की स्थिति सामने आ रही है। उक्त बातें सीटू के प्रदेश सचिव देवाशीष ने शनिवार को वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के दो दिवसीय वार्षिक महाधिवेशन में कहीं। पांडेय हवेली स्थित शिलातुली भवन में आयोजित महाधिवेशन में उन्होंने कहा कि मुंबई और दिल्ली के किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार इस दिशा में ध्यान नहीं दे रही हैं। विशेष वक्ता वीके सिंह ने कहा कि आज अस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। सरकार किसान व मजदूरों के हित में कार्य करें तो देश का समग्र विकास होगा। वीडीआइईए के पूर्व महामंत्री मनोहर लाल व विश्वनाथ यादव ने पेंशनरों के अधिकार व रक्षा पर चर्चा की। अध्यक्षता वीडीआइईए के मंडलाध्यक्ष नारायण चटर्जी व थैंक्स महामंत्री विनोद श्रीवास्तव ने दिया। महाधिवेशन में वाराणसी के अलावा अन्य जनपदों के करीब दो सौ बीमा कर्मी शामिल हुए।

Posted By: Inextlive