Floral prints often steal the spotlight this time of the year. And this year is no different. It’s time to flaunt the prettiest trend in the world of fashion.


यही तो एज है जब हर सीजन अच्छा लगता है। गर्मी से डर नहीं लगता विंटर के सामने कांपते नहीं और रेनी सीजन तो जैसे दीवाना कर देता है। हर वेदरमें बस एक ही टेशन है जो इन टीन्स को परेशान कर देता है और वह है उनकी ड्रेसिंग का फंडा। स्पेशियली गर्ल्स  को तो अपने ड्रेस को लेकर होता है। बस यह प्राब्लम साल्व  हुई नहीं की मौसम की मस्ती चालू।
तो कमऑन गर्ल्स हम ले आए इस का साल्यू्शन। आज हम आपको बता रहे हैं कि टिपटिप गिरती बूंदों के बीच क्या पहने कि आपके कपड़े गंदे भी ना लगें और और भरपूर इंज्वॉय भी कर लिया जाए। अगर कपड़े हो वाइब्रेंट और कलरफुल तो मौसम का अटैक आप का कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वैसे भी यह दिन हैं फ्रेंडशिप डे के सेलिब्रेशन की तैयारी करने का। आपको भी तो अपने फ्रेंडस के साथ मस्ती करने जाना होगा। अब कैजुअल वियर होना तो मस्ट है। तो लीजिए हर मुश्किल का सॉल्यूशन जो आपको बना दे स्मार्ट और प्रेजेंटेबल साथ ही साथ रहें कंफर्टेबल भी।


Monsoon or the rainy season is much anticipated and awaited as it gives immense relief from the unbearable heat that summers are so well known for। With the first shower of rain, people heave a sigh of relief as they can finally say adieu to the scorching heat of summer.But this happy feeling is also accompanied with a major worry since being the messiest time of the year, monsoons pose a big problem when it comes to deciding what to wear। Torrential rains and muddy puddles are the things to consider while picking up outfits for going out in the rains। Dress right and you would end up being a fashion diva instead of resembling a wet scarecrow.इस मौसम में ब्राइट और वाइब्रेंट लुक वाले क्लोथ बेस्ट होते हैं। अगर आपके लोअर्स जैसे स्कर्ट, पैंटस, ट्राउजर्स और सलवार ब्राइट कलरफुल फलॉवर प्रिंट के हों तो समझ लीजिए कि आपने मौसम की जंग जीत ली। अगर आपको मिनी स्कर्ट पसंद है तो हाई हील के साथ फलॉवर प्रिंट वाली स्कर्ट चूज कीजिए और उसके साथ किसी भी कलर का प्लेन टॉप सलेक्ट कर सकती हैं। आपकी कैजुअल आउटिंग के लिए यह परफेक्ट ड्रेसिंग होगी.

अगर आपको अपने लेग्स की केयर भी करनी है और स्टाइल डीवा भी बने रहना है तो बस स्कर्ट को फलॉवर प्रिंट वाली पैंट से रिप्लेस कर दीजिए। इजी मूवमेंट के लिए बिना हील वाले स्टाइलिश रबर शूज पहन सकती हैं। आप चाहे तो नार्मल ट्राउजर की जगह पर वाइड लेग ट्राउजर्स भी चूज कर सकती हैं।इण्डिया में इस टाइम पर कई फैस्टिवल भी सेलिब्रेट किए जाते हैं। जिनमें से सबसे इंर्पोटेंट है रक्षाबंधन का फैस्टिवल। अगर इस ऑकेजन पर आप का मन है कुछ इण्डियन आउटफिट पहनने का तो फलॉवर प्रिंट सलवार के साथ स्टा्इलिश कुर्ता पहन कर बन जाइए प्यारी सी हिंदुस्तानी बहना।वैसे तो आप को साड़ी पहनने का चांस कम ही पड़ता है। लेकिन आज के दौर में साड़ी लेटेस्ट फैशन ट्रेंड बन चुकी है. हॉट और हैपनिंग गर्ल्स फार्मल पार्टीज के लिए इन्हें चूज कर सकती हैं। क्रेप, शिफॉन और जॉर्जेट की ब्राइट फलॉवर प्रिंट वाली साड़ी और उसके साथ स्टाइलिश ब्ला़उज आपको पार्टी की मोस्ट ग्लैमर्स गर्ल का अवार्ड जरूर दिलवा देंगे। कैसे भी प्लेन टॉप्स के साथ जब आप यह फलॉवर प्रिंट वाले लोअर्स कैरी करेंगी तो दूसरे तो दूसरे आप भी खुद को मिरर से पूछने से रोक नहीं पायेंगी कि हू इज द मोस्टि ब्यूटीफुल गर्ल ।

Posted By: Inextlive