कई जगह कहर बरपाने के बाद बर्बर आतंकी संगठन ISIS को फाइनली ब्रिटेन ने पहली शिकस्‍त दी। उसे यह शिकस्‍त मिली अपने मंसूबों में नाकामयाबी के रूप में। जानकारी के अनुसार ISIS ने फ्रांस कुवैत और ट्यूनिशिया के बाद शनिवार को ब्रिटेन को भी बम धमाके से दहलाने की साजिश रच रखी थी। वहीं ब्रिटेन ने संगठन के ऐसे मंसूबों को नाकाम कर दिया।

कुछ ऐसी है जानकारी
खबर है कि आतंकी शनिवार को लंदन में आर्म्ड फोर्स डे परेड पर फिदायीन हमले की साजिश रच रहे थे। वहीं ब्रिटेन पुलिस ने इस साजिश को पूरी तरह से नाकाम साबित कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले का मकसद 2013 में इस्लामी आतंकवादियों की ओर से मारे गए ली रिग्बी की रेजिमेंट के सैनिकों को मार गिराना था। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार सैनिकों व परेड देखने आए लोगों को निशाना बनाकर आतंकी यह हमला प्रेशर कुकर बम से करने वाले थे।
ऐसे मिली सूचना
दरअसल सीरिया में ISIS के एक नेता ने अखबार के एक अंडरकवर एजेंट को बम को ले जाने के लिए अनजाने में भर्ती कर लिया। उसी एजेंट के द्वारा आतंकियों की ऐसी साजिश का पता सुरक्षाकर्मियों को लग सका। जानकारी है कि ISIS के नेता ने अपना नाम जुनैद हुसैन बताया है। जुनैद ने अखबार के जांचकर्ता को बताया कि यह वाकई सबको दहला देने वाला एक बड़ा धमाका होगा। उसने कहा कि वह सैनिकों को उनकी ही धरती पर निशाना बनाएंगे और मार गिराएंगे।
आतंकी नेता का यह था कहना
उसका कहना था कि वे सभी सोचते हैं कि वे इराक व अफगानिस्तान में मुस्लिमों को मार सकते हैं। इतना ही नहीं उसके बाद फिर वह ब्रिटेन लौटकर सुरक्षित भी रह सकते हैं। उसके अनुसार वह ऐसा नहीं होने देगा और उनपर हमला जरूर करेगा। उनको मार गिराने के लिए ही यह पूरी साजिश रची गई थी। खबर के अनुसार लंदन के दक्षिण पश्चिम में मर्टन में होने वाली परेड में बम की साजिश उस समय विफल हुई जब उस अखबार के जांचकर्ता ने पुलिस एवं सुरक्षा सेवाओं को सूचना दी। इस पूरी घटना को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन कहते हैं कि परेड के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा। ऐसे में वहां मौजूद किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि यह हमेशा मददगार रहा है जब पत्रकारों ने सूचना को उनसे साझा किया है।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma