ब्रिटिश एयरवेज पर 1600 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि साइबर हमले में 3.80 लाख ग्राहकों के कार्ड का ब्योरा चोरी हो गया था। इसी मामले में कार्रवाई हुई है।


लंदन (एएनआई)। डेटा चोरी के एक मामले में ब्रिटिश एयरवेज पर भारी जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, ब्रिटेन के सूचना आयोग कार्यालय ने सुरक्षा प्रणाली में चूक होने को लेकर सोमवार को इस एयरलाइन्स कंपनी पर 236 मिलियन डॉलर (करीब 1600 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। बता दें कि पिछले साल एक साइबर हमले में कंपनी की वेबसाइट और ऐप के जरिये तीन लाख 80 हजार से ज्यादा ग्राहकों के कार्ड की डिटेल चोरी हो गई थी। कंपनी ने की थी कार्रवाई


इस फैसले के बाद ब्रिटिश एयरवेज के चेयरमैन एलेक्स क्रूज ने कहा है कि वह इस घटना हैरान और निराश हैं। कंपनी की तरह की से भी इस मामले को लेकर जवाब आ गया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'ग्राहकों के डेटा चोरी करने के आपराधिक कृत्य पर ब्रिटिश एयरवेज ने तुरंत कार्रवाई की थी लेकिन हमें चोरी से जुड़े खातों पर फ्रॉड/ फ्रॉड एक्टिविटी का कोई सबूत नहीं मिला था। इस घटना के कारण हुई किसी भी असुविधा के लिए हम अपने ग्राहकों से क्षमा चाहते हैं।'अपील के लिए ब्रिटिश एयरवेज के पास अभी 28 दिन का समय

इसके बाद सूचना आयोग कार्यालय ने अपने फैसले में कहा कि उसने एक नए कानून के तहत ब्रिटिश एयरवेज कंपनी पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया है। वहीं ब्रिटिश एयरवेज के सीईओ ली वेल्स ने कहा, 'हम एयरलाइंस की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए सभी जरुरी अपील करने समेत हर उचित कदम उठाने का इरादा रखते हैं।' अपील के लिए ब्रिटिश एयरवेज के पास अभी 28 दिन का समय है। ब्रिटिश एयरवेज की वेबसाइट और ऐप से ग्राहकों का डेटा चोरी होने का मामला पिछले साल 6 सितंबर और 25 अक्टूबर को सामने आया था। बाद में एयरलाइंस ने स्वीकार किया था कि करीब तीन लाख 80 हजार लेन-देन प्रभावित हुए लेकिन चोरी हुए डाटा में यात्रा या पासपोर्ट का डिटेल शामिल नहीं था।

Posted By: Mukul Kumar