डेनमार्क के 41 साल के एक्सपीरिएंस्ड गोल्फर थॉमस बोर्न ने ब्रिटिश ओपेन गोल्फ में जीत-हार के प्रेशर की बजाए गेम को इंज्वॉय करने का फैसला किया जो पहले ही दिन उनके लिए बेहतर रिजल्ट लेकर आया.


रॉयल सेंट जॉर्ज गोल्फ कोर्स में ओपेन के शुरुआती दिन उनकी ओपनिंग शानदार रही और 5 अंडर पार 65 के स्कोर के साथ पहले दिन टॉप पर रहे. 2003 में यहां 16वें स्थान पर रहे बोर्न ने गुरुवार को सात बर्डी जमाईं, जबकि वह दो बोगी भी कर गए.  

रोरी का भी शानदार आगाज
दूसरी तरफ हाल ही में यूएस ओपेन का टाइटल जीतकर धमाका करने वाले रोरी मैक्लरॉय ने भी टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया और बोर्न को कड़ी टक्कर दी. पहले दिन तीन होल्स में वह दो शॉट्स चूक गए, लेकिन एक बर्डी और एक ओवर पार के स्कोर के साथ वह दूसरे स्थान पर रहे.

इसके अलावा दुनिया के नंबर वन गोल्फर ल्यूक डोनाल्ड एक बर्डी और एक बोगी के साथ वन अंडर 34 का ही स्कोर बना सके. फिल मिकेलसन अच्छी शुरुआत नहीं कर सके.

Posted By: Kushal Mishra