Patna: ब्रिटिश शासन बुरा था लेकिन उसकी बनी चीजें हमारे लिए वरदान हैं. पटना शहर को वाटर सप्लाई के लिए दस साल पहले लगे दर्जनों पंप ध्वस्त हो चुके हैं लेकिन 50 साल पहले अंग्रेजों के जमाने का टेक्नीक यूज कर बना पंप जस का तस है इनफैक्ट बेटर है.


इंडिपेंडेंस के छह दशकों के बाद अब लग रहा है कि अंग्रेजों का जमाना ही अच्छा था। कम से कम उनके बनाई गई वाटर सप्लाई सिस्टम तो यही फील दे रही है। अंग्रेजों के साथ काम करने वाले इंजीनियर को जब शहर की बागडोर मिली तो उसने अंग्रेजों के जमाने का ही टेक्निक यूज किया। इससे हाईकोर्ट नंबर एक पंप का निर्माण किया। इसकी खासियत है कि उस जमाने से लेकर अब तक यानि 51 साल बाद भी यह पंप बिल्कुल फिट एंड फाइन है। 1962 में लगा था पंप
इस पंप में सिर्फ उपरी पाटर््स ही नए लगाए गए है। जबकि पाइप से लेकर मोटर तक 1962 में ही लगाया गया था। हद तो तब हो गयी जब महज दस साल पहले जितने पंप लगे, सबने दम तोड़ दिया। 110 पंप में से सबसे पुराना और पहला पंप आज भी अच्छा और पूरे प्रेशर के साथ पानी सप्लाई कर रहा है। इसको लेकर इंजीनियर ने जब पुराने दस्तावेज खोजे तो उन्हें सिर्फ यहीं हाथ लगा कि उस समय इसमें हजार फीटकी गहराई तक पाइप डाला गया है। 51 सालों से जस का तस पानी देने वाला यह इकलौता पंप है। इस पंप के पानी की मिठास आज भी दर्जनों एरिया के लोगों के मन को ठंडा कर देती है

Posted By: Inextlive