दुनिया में कौन सी चीज कितने में बिकेगी इसका अंदाजा उसके खरीददार को देखकर लगाया जाता है। आज के समय में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे ऑनलाइन न बेचा जा सके। ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब एक महिला की प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट को ऑनलाइन बेच दिया गया वो भी 3 लाख रुपये में....तो आइए जानें किसकी थी यह प्रेग्‍नेंसी रिपोर्ट और क्‍यों बिकी इतनी मंहगी....

ब्रिटनी स्पीयर्स की थी वो रिपोर्ट
अमेरिका के एक रेडियो स्टेशन ने उस वक्त सुर्खियां बटोरीं जब यहां एक चर्चित कलाकार की प्रेग्नेंसी टेस्ट की नीलामी को लेकर चर्चा हुई। जिन लोगों ने यह रेडियो स्टेशन ट्यून किया हुआ था वह यह खबर सुनकर काफी शॉक्ड रह गए थे। यह प्रेग्नेंसी टेस्ट किसी और का नहीं बल्कि पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स का था। इस टेस्ट को  ऑनलाइन 5001 डॉलर (लगभग 3 लाख रुपये) में बेचा गया और रकम को चैरिटी संस्था में दान कर दिया गया।
चैरिटी में इस्तेमाल किया गया पैसा
रिपोर्ट की मानें तो यह प्रेग्नेंसी टेस्ट लॉस एंजेल्स के एक होटल से मिली थी। इस होटल में ब्रिटनी और उनके पति केविन रुके हुए थे। इस दौरान जब उनके रूम की सफाई की गई तो सफाईकर्मी को बॉथरूम के डस्टबिन से यह प्रेग्नेंसी रिपोर्ट बरामद हुई थी। जिसके बाद इंटरनेट कैसिनो नामक एक ऑर्गेनाइजेशन से इसको खरीदा और सारा पैसा चैरिटी संस्था को दान कर दिया। यह पैसा दो चैरिटी संस्थाओं को दिया गया, जिसमें कि एक बच्चों के कैंसर के प्रति काम करती है तो दूसरी फिजिकल हैंडीकैप्ड बच्चों को सहारा देती है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari