पुलिस ने कहा जांच में गलत पाया गया महिला का आरोप।

patna@inext.co.in
PATNA : पटना पुलिस के दामन एक बार फिर दाग लग गया। थाना में काम करने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस के एक जवान ने उसके साथ छेड़छाड़ की।यह मामला राजधानी के कोतवाली थाना का है। जिस पर छेडख़ानी का आरोप लगा है वह कोतवाली थाना में ही सिपाही के पद पर पोस्टेड है। मामले में पुलिस का कहना है कि थानेदार के ऑफिस की सफाई सिपाही खुद कर रहा था। उसी दौरान वो महिला वहां पहुंची थी। डीएसपी की मानें तो महिला ने सिपाही के खिलाफ जो आरोप लगाया है, वो उनकी जांच में गलत पाया गया है।

महिला ने लगाया आरोप

आरा निवासी महिला ने का आरोप है कि वह थाना में झाड़ू-पोछा का काम करती है। गुरुवार सुबह वह थानेदार के ऑफिस की सफाई कर रही थी। तभी वहां पर सिपाही वेदानंद ने उसके साथ गंदी हरकत की। महिला ने सिपाही के खिलाफ थाने में ही कंप्लेन की। पुलिस पदाधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी।
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने की जांच
पटना पुलिस के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को दिया था। अपनी जांच में डीएसपी ने पूरे मामले को ही गलत पाया है। डीएसपी का तर्क है कि महिला ने जो आरोप सिपाही के ऊपर लगाया है, वह पूरी तरह से गलत है। महिला शादीशुदा है और मूल रूप से आरा की रहने वाली है। वो बार-बार थाना पहुंच जा रही थी। कभी नौकरी मांगने के नाम पर तो कभी मोबाइल चार्ज करने के नाम पर।

जानें क्यों डिप्टी सीएम बोले, बुआ-भतीजे को केवल अपने दल की चिंता

अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट हेरिटेज होटल पर संकट के बादल, हाईकोर्ट ने इस वजह से लगा दी रोक

Posted By: Mukul Kumar